कोरबा (ट्रैक सिटी)/ जिले के ग्राम पाली के पास एक बड़ा हादसा हो गया। यहां अंबिकापुर से रायपुर यात्रियों को लेकर जा रही बस दुर्घटना का शिकार हो गई। बस में 40 से अधिक यात्री सवार थे। फिलहाल घटना में कोई हताहत नहीं हुई है।
जानकारी के अनुसार एक निजी कंपनी की बस अंबिकापुर से रायपुर यात्रियों को लेकर जा रही थी। बस अचानक अनियंत्रित होकर ग्राम पाली के पास एक डिवाइडर में चढ़ गई। बस में 40 से अधिक यात्री सवार थे । घटना के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। गनीमत यह रही कि किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है। वही यात्रियों को दूसरी बस की मदद से रवाना किया गया। हादसे की वजह बस का सामने का टायर फटना बताया जा रहा है।