एमसीबी

पटपरटोला, गड़वार, तिलौली व सनबोरा स्कूलों का किया गया निरीक्षण।

शैक्षिक गुणवत्ता सुधार हेतु शिक्षकों को दिए निर्देश।

एमसीबी (ट्रैक सिटी)/ जिले के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय पटपरटोला, गड़वार, हाई स्कूल तिलौली तथा प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय सनबोरा का विगत 02 जुलाई 2025 को निरीक्षण किया गया। इस दौरान बच्चों की उपस्थिति, शिक्षण व्यवस्था और विशेष रूप से शैक्षिक स्तर का आकलन किया गया। निरीक्षण में यह पाया गया कि कुछ बच्चों की विषयवस्तु को समझने की गति अपेक्षाकृत धीमी है, जिसे देखते हुए संबंधित शिक्षकों को ऐसे बच्चों के लिए उपचारात्मक शिक्षण प्रदान करने के निर्देश दिए गए ताकि वे भी सहज रूप से शिक्षण प्रक्रिया से जुड़ सकें और उनकी समझ में निरंतर सुधार हो सके। निरीक्षण के दौरान बच्चों के बीच रोचक गतिविधियों के माध्यम से विषयवस्तु को सरल एवं प्रभावशाली ढंग से समझाने की पहल की गई जिससे छात्रों में सीखने के प्रति उत्साह देखा गया। साथ ही शिक्षकों को सुझाव दिया गया कि वे नियमित रूप से पाठ्य योजना तैयार कर स्वयं अध्ययन करते हुए कक्षा में आएं तथा पढ़ाई को बच्चों की स्थानीय भाषा, स्थानीय वस्तुओं और स्थानों से जोड़ते हुए व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से समझाएं ताकि बच्चों के लिए शिक्षा अधिक जीवंत और ग्राह्य बन सके। यह निरीक्षण न केवल शैक्षिक गुणवत्ता की समीक्षा का अवसर बना बल्कि शिक्षकों को नवाचारों के साथ अध्यापन के प्रति प्रेरित करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम भी सिद्ध हुआ।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button