कोरबा

कांग्रेस का नवसंकल्प शिविर 17 जून को ….तैयारी जोरो पर

कोरबा: कोरबा जिला स्तरीय नवसंकल्प शिविर को लेकर मंगलवार को जिला कांग्रेस कार्यालय टी पी नगर कोरबा में महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्याम सुंदर सोनी, जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, श्रीमती सपना चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष संतोष राठौर एवं कार्यालय महामंत्री सुरेश कुमार अग्रवाल शिविर के कार्यक्रम की रूपरेखा की तैयारी में महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए कार्यक्रम का निर्धारण किया।


17 जून को प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम के पास स्थित राजीव गांधी आडिटोरियम, टी.पी. नगर में नव संकल्प शिविर का आयोजन प्रातः 10 बजे से आयोजित की गई है।
महापौर राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि उदयपुर में आयोजित कांग्रेस के नव संकल्प शिविर के तर्ज पर तथा प्रदेश स्तरीय नव संकल्प शिविर रायपुर में लिए गए निर्णय के अनुसार कोरबा में जिला स्तरीय नव संकल्प शिविर का भव्य आयोजन 17 जून को किया गया है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने बताया कि कोरबा जिला स्तरीय संकल्प शिविर के कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमसाय टेकाम, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर, पाली-तानाखार विधायक मोहित केरकेट्टा, कोरबा शहर प्रभारी गुरूमुख सिंह होरा, कोरबा ग्रामीण प्रभारी गोपाल थवाईत, पूर्व विधायक बोधराम कंवर, श्याम लाल कंवर एवं जिले मे निवासरत् प्रदेश पदाधिकारी, नगम-मंडल-बोर्ड के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जिला पंचायत, जनपद पंचायत, नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत के अध्यक्ष, महापौर, पूर्व महापौर, पूर्व सभापति, पार्षद/एल्डरमेन, सदस्यगण, जिला कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकारणी सदस्य, ब्लॉक व जोन कमेटी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सभी मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठ विभाग के अध्यक्षगण, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, सेवादल के पदाधिकारीगण, पूर्व पार्षद, पार्षद प्रत्याशी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, कांग्रेस पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति-जनजाति के प्रतिनिधित्व शामिल होंगे। कार्यक्रम में व्यवस्था का प्रभार कांग्रेस सेवादल एवं महिला कांग्रेस को देखने निर्देश दिये गये हैं।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सपना चौहान ने बताया कि 17 जून 2022 को राजीव गांधी आडिटोरियम भवन में प्रातः 10 बजे पंजीयन के साथ प्रवेश पास दिया जावेगा। कोरबा के चारो विधानसभा के लिए अलग-अलग पंजीयन स्टॉल की सुविधा होगी।
पंजीयन का कार्य प्रातः 10 बजे से प्रातः 11 बजे होगी। प्रातः 11 बजे से मंचीय कार्यक्रम की शुरूवात होगी। शुरूवात में वन्देमातरम राष्ट्रगीत एवं अरपा पैरी के धार (राजगीत) के पश्चात् राष्ट्रपिता महात्मागांधी के तैलचित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलित का कार्यक्रम होगा।
सभापति श्याम सुंदर सोनी ने बताया कि मंच पर केवल उद्बोधन का कार्यक्रम होगा। बैठने की व्यवस्था मंच के नीचे होगी। स्वागत् की प्रक्रिया भी प्रवेश द्वार पर किया जावेगा। सभी वक्तागण अपने-अपने विषय पर ही उद्बोधन देंगे। सभी के लिए उद्बोधन देने समय सीमा 10 मिनट निर्धारित किया गया है।
कोरबा ब्लॉक अध्यक्ष संतोष राठौर ने बताया कि शिविर आयोजन बेहतर से बेहतर हो सके इसके लिए रूपरेखा तैयार कर कार्य किया जा रहा है। स्वागत् गेट, मंचीय तैयारी, पंजीयन की प्रक्रिया, एल.ई.डी. एवं साउण्ड सिस्टम, पेयजल व भोजन की व्यवस्था आदि किया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल पर समय पर पहुंचने आग्रह किया गया है।

Editor in chief | Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button