कोरबा

कोरबा विधायक एवं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल से आज कोरबा जिला के नव पदस्थ जिलाधीश संजय झा ने सौजन्य मुलाकात किया

कोरबा  – जिला कोरबा के नव पदस्थ जिलाधीश संजय झा ने आज कोरबा विधायक एवं प्रदेश सरकार में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को गुलदस्ता भेट कर सौजन्य मुलाकात किया। इस अवसर पर कलेक्टर झा ने राजस्व मंत्री से जिले के विकास की जो धीमी गतिमान थी उसे अब शासन-प्रशासन के परस्पर सहयोग एवं समन्वय के साथ त्वरित गति से करने की बात कही।
राजस्व मंत्री ने जिले में शासन की सभी महत्वकांक्षी योजनाओं को धरातल पर मूल रूप में एवं त्वरित क्रियान्वयन पर जोर देने की बात कही। राजस्व मंत्री ने जिले में किसी भी प्रकार से असामाजिक तत्वों की बढ़ रही गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं  पारदर्शिता के साथ कार्याे का निष्पादन करने हेतु निर्देश दिए। इस अवसर पर कोरबा अतिरिक्त जिलाधीश विजेंद्र पाटले एवं कोरबा अनुविभागीय अधिकारी हरिशंकर पैकरा भी मौजूद रहे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!