कोरबा, 30 जनवरी (ट्रैक सिटी न्यूज़) जनपद पंचायत कोरबा की उपाध्यक्ष श्रीमती कौशल्या देवी वैष्णव पति स्व. कुमार वैष्णव निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 22 उरगा के विरुद्ध जनपद सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। जिस पर कलेक्टर ने तत्काल संज्ञान लेते हुए अविश्वास प्रस्ताव पर 9 फरवरी को प्रातः 11 बजे अविश्वास प्रस्ताव पर सम्मेलन आहूत किया है। डिप्टी कलेक्टर मनोज खांडे पीठासीन अधिकारी बनाए गए हैं। जो सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए विधिवत सम्पूर्ण कार्रवाई संपन्न कराएंगे।