जांजगीर-चांपा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह ठाकुर के राजनांदगांव जिला पंचायत सीईओ के पद पर स्थानांतरण होने पर जिला पंचायत सभाकक्ष में शॉल-श्रीफल, स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित कर विदाई दी गई। इस अवसर पर सेवानिवृत्त सक्ती सीईओ आर.एस साहू, जिपं एपीओ डीएस यादव, जैजैपुर सीईओ बीएस राजपूत का सम्मान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ देकर विदाई दी गई।
जिपं सीईओ ने कहा कि स्थानांतरण होना प्रशासनिक प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से गांव का विकास हुआ है इसके लिए सभी जिला से लेकर जनपद पंचायत एवं गांव तक अधिकारियों, कर्मचारियों ने भी कड़ी मेहनत की है। मेरी पूरी कोशिश रही है कि सभी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन गांवों में हो सके। इस मौके पर सेवानिवृत्त डीएस यादव एवं बीएस राजपूत ने सेवा कार्यकाल के दौरान अपने अनुभव से अवगत कराया। विदाई कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधिकारियों ने कहा कि प्रशासनिक कार्यो को बेहतर तरीके से गजेन्द्र सिंह ठाकुर ने कार्यकाल में क्रियान्वयन किया गया है। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं पंचायत विभाग उपसंचालक अभिमन्यु साहू, समाज कल्याण विभाग उपसंचालक टीपी भावे, वरिष्ठ लेखा अधिकारी विजय पाण्डेय सहित जिला अधिकारी, जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारियों ने भी संबोधित किया।