जी.पी.एम

जीपीएम पुलिस की सफलता, मोटर साइकिल चोरी के 03 आरोपी गिरफ्तार

3 मोटरसाइकिल जप्त, धारा 41(1-4) crpc के तहत की गई कार्यवाही

जीपीएम/ दिनांक 24 फरवरी को थाना गौरेला के थाना प्रभारी को मुखबिर की सूचना मिली कि हर्राडीह गाँव का डायमंड उर्फ भोलू पिता बेचन लाल यादव उम्र 30 वर्ष का अपने पास चोरी का मोटरसाइकिल रखा है और बाँधामुड़ा तालाब के पास मोटरसाइकिल बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है इस सूचना से पुलिस अधीक्षक जीपीएम त्रिलोक बंसल को अवगत कराया गया जिन्होंने त्वरित कार्यवाही करने का आदेश थाना प्रभारी गौरेला को दिया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा,अनुविभागीय पुलिस अधिकारी अशोक वाडेगावकर के मार्गदर्शन में थाना गौरेला की टीम के द्वारा घेराबंदी कर आरोपी डायमंड यादव को पकड़ कर एक नग Hf Delux मो.सा.क्रमांक cg 10 AR 8493 जप्त किया गया कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी में बताया की ग्राम दर्री खाल्हेटोला निवासी शिवकुमार पोर्ते पिता बुधराम पोर्ते उम्र 32 वर्ष तथा उसी गाँव का धरम कुमार पोर्ते पिता बुधराम पोर्ते उम्र 41 वर्ष के पास भी चोरी का मोटरसायकल है जिस पर तत्काल दर्री खाल्हेटोला में रेड कार्यवाही कर 02 नग मोटरसायकल एक पैसन प्रो नीले रंग क्रमांक CG10EH4842 एवं एक पैसन प्रो काले रंग का मोटरसाइकिल क्रमांक CG 12 AX 3430 बरामद कर धारा 41(1-4)crpc के तहत जप्ती गिरफ्तारी कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है प्रकरण में एक अन्य आरोपी मकरध्वज विश्वकर्मा फरार है जिसकी पतासाजी कर कार्यवाही की जाएगी।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!