रायपुर

निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन,धरसीवां के मोहदी ग्राम में मोबाइल यूनिट रायपुर एवम पशु चिकित्सालय मांढर के सहयोग से किया गया,

रायपुर/राजधानी के विधानसभा धरसीवां के ग्राम मोहदी में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया,जिसमे बड़ी संख्या में, पशुओं का इलाज हुआ, शिविर में पशुओं के टीकाकरण के साथ साथ,विभिन्न प्रकार के पशुओं के रोगों का निशुल्क इलाज के साथ साथ दवा का भी वितरण किया गया,इस पशु चिकित्सा शिविर के आयोजन को लेकर मांढर के पशु चिकित्सालय में पदस्थ डॉ, के,एल राम ने बताया कि,सरकार द्वारा समय समय पर सभी जिलों के मुख्यालयों के साथ साथ ग्राम पंचायतों में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है, शिविर के माध्यम से पशुओं में होने वाली विभिन्न प्रकार की बीमारियों का इलाज निशुल्क किया जाता है, साथ ही पशु पालकों को भी पशुओं को पालने को लेकर जानकारी दिया जाता है, इसी कड़ी में निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन धरसीवां के ग्राम पंचायत मोहदी में मोबाइल यूनिट रायपुर एवम पशु चिकित्सालय मांडर के सहयोग से किया गया
जिसमे पशु उपचार,कृमि नाशक दवा,बांझपन उपचार,पशुओं के प्रेगनेंसी डायग्नोसिस, जैसे बहुत से रोगों का उपचार किया गया एवम औषधि वितरण किया गया।
शिविर में आये सभी जानवरों का टीकाकरण भी किया गया।

शिविर मे ग्राम मोहदी के सरपंच राम साहू के नेतृत्व में मोहदी ग्राम के पशु पालकों द्वारा अपने अपने पशुओं को लाकर पशुओं का टीकाकरण कराया पशुओं के विभिन्न प्रकार की बीमारियों का जांच भी शिविर के माध्यम से किया गया पशुओं के बीमारियों को लेकर निशुल्क दवा वितरण भी किया गया,शिविर को लेकर ग्राम मोहदी के सरपंच श्रीराम साहू ने कहा कि सरकार द्वारा सराहनीय पहल है शिविर लगने से ग्राम वाशियों को पशुओं को पालने से लेकर पशुओं के बीमारियों की भी जानकारी मिलती है,जिसके कारण शिविर का आयोजन सरकार की बहुत ही अच्छी पहल है,जिससे पशुपालकों ने खुशी जाहिर की

डॉ, राम ने बताया कि
इस शिविर में मोबाइल यूनिट रायपुर से डॉ,विक्रम पाठक एवम पशु चिकित्सालय मांडर से डॉ, के,एल राम,सहायक पशु क्षेत्र अधिकारी विजय पांडे,पवन वर्मा सहित रोशनी वर्मा ने शिविर में मुख्य रूप से सहयोग दिया।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!