बिलासपुर

बिलासपुर जिले में माह जुलाई हेतु आठ पुलिस अधिकारी व कर्मचारी बने कॉप ऑफ द मंथ

थाना कोटा क्षेत्रान्तर्गत ‘‘निजात’’ में भारी मात्रा में आरोपियों से अवैध शराब बरामद करने के लिये एसआई श्याम लाल गढ़ेवाल चुने गये कॉप ऑफ द मंथ

 

बिलासपुर/कोरबा (ट्रैक सिटी) पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह द्वारा पुलिसिंग के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे अधिकारी कर्मचारी को प्रोत्साहित करने हेतु ’’कॉप ऑफ द मंथ’’ पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। इस कड़ी में माह जुलाई 2023 में पुलिसिंग के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक बिलासपुर शसंतोष सिंह के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज कॉप ऑफ द मंथ सम्मान से सम्मानित किया गया है।

वाहन शाखा के कार्यों का लगन एवं परिश्रम से निष्पादन करने हेतु एसआई (एम.टी.) राज सिंह, व्यवस्थित यातायात हेतु मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रभावी कार्यवाही करने पर एएसआई राम प्रताप यादव, सैकड़ों गुम मोबाईल की पतासाजी एवं बरामदगी में विशेष भूमिका हेतु आर. सतीश भारद्वाज, यातायात व्यवस्था में लगन एवं परिश्रम से कार्य करने हेतु महिला आर उमा ध्रुव, रात्रि चेकिंग में मुस्तैदी व उठाईगिरी के प्रकरण के निकाल हेतु थाना सिटी कोतवाली के आर. प्रेम लाल सूर्यवंशी, थाना सिविल लाईन में बड़ी संख्या में समंस/वारंटों के निकाल हेतु म.आर. छन्दा वैष्णव एवं माननीय उच्च न्यायालय संबंधी कार्यों को लगन से पूरा करने हेतु एएसआई (एम) रश्मि पन्ना को कॉप ऑफ मंथ सम्मान से सम्मानित किया गया है।

चुने गए कर्मचारियों को नगद इनाम एवं गुड सर्विस एंट्री व प्रशंसापत्र के साथ ही उनका फोटो समस्त पुलिस कार्यालयों और सभी थाना व चौकी के नोटिस बोर्ड पर पूरे माह के लिए लगा रहेगा। इससे दूसरे पुलिसकर्मी भी अच्छा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित होंगे। पुलिस अधीक्षक द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया है कि जनता से अच्छा व्यवहार जिम्मेदारी एवम निष्ठापूर्वक कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को हमेशा सम्मानित किया जाएगा वही अवैध काम में लिप्त व अनुशासनहीन आचरण करने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किया जाएगा। इस अवसर राजेश श्रीवास्तव उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय एवम् कार्यालय के समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे।

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button