कोरबा/ मुख्यमंत्री मितान योजना के जरिए कोरबा नगर निगम क्षेत्र के निवासी अपने जरूरी प्रमाण पत्र घर बैठे आसानी से प्राप्त कर रहे हैं ।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 1 मई से शुरू की गई इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ प्राप्त करने राकेश श्रीवास अपनी पुत्री मूलन श्रीवास के जन्म प्रमाण पत्र का आवेदन टोल फ्री नंबर पर किया था ।आवेदन के महज 2 दिन के भीतर ही मितान बने कोरबा कलेक्टर श्रीमती रानू साहू और नगर निगम कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय आवेदक के घर जाकर 14 मई 2021 को जन्म लिए बच्ची का केवल जन्म प्रमाणपत्र बल्कि साथ ही निवास और जाति प्रमाण पत्र भी साथ-साथ सौंपा। आवेदक श्री श्रीवास द्वारा सभी महत्वपूर्ण प्रमाणपत्रों को घर बैठे सरलता से उपलब्ध कराने पर प्रशासन का आभार भी व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री मितान योजना के जरिए 13 तरह के प्रमाण पत्र हेतु आवेदन टोल फ्री नंबर 14545 पर कॉल कर किया जा सकते हैं। कॉल प्राप्त होने पर आवेदक के सहायता के लिए मितान घर तक पहुंचते हैं और जरूरी दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड करने के उपरांत तैयार प्रमाण पत्र आवेदक को घर पहुंचा कर देते हैं। कोई भी आवेदक अब जाति,आय ,जन्म मृत्यू,विवाह प्रमाण पत्र या इनमें सुधार भूमि सूचना प्रमाण पत्र या नॉन डिजीटाइस नकल के लिए इस टोल फ्री नंबर पर आवेदन कर घर बैठे प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं।