यातायात पुलिस के माह जुलाई में अब तक मोटरयान अधिनियम के 297 विभिन्न धाराओं के तहत चालानी कार्यवाही किया गया।
उक्त वाहन चालकों से कुल 93400 रूपये समन शुल्क वसूल किया गया।
जांजगीर-चाँपा। वाहन चेकिंग के दौरान कार्यवाही मे तीन सवारी बैठकर चलने वालेे 17 वाहनों पर 5100/- , बिना रिफ्लेक्टर के 157 वाहनों पर 47100/-, वाहन का हेडलाईट आधा काला नही पाये गये 14 वाहनों पर 4200/-, बिना नम्बर प्लेट के 07 वाहनों पर 2100/-, नो पार्किग में खड़े 33 प्रकरण में 9900/-, मालवाहक मे सवारी बैठाने के 04 प्रकरण में 1200/-, कार्यवाही के साथ ही अन्य धाराओं में कार्यवाही कर समन शुल्क वसूल किया गया।शहर यातायात प्रबंध व्यवस्था को देखते हुए सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु शहर यातायात प्रबंध व्यवस्था को देखते हुए सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु आम जनता को समझाईस देते हुए यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने, आवश्यक दस्तावेज साथ रखने, की हिदायत दिया गया। यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालन में अपना सहयोग प्रदान करने की अपील की गई।