कोरबा

लायंस क्लब कोरबा ने चलाया कोविड जागरूकता अभियान

लोगों को बांटे मास्क, पम्पलेट वितरित किए, कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक रहने, कोविड प्रोटोकाल का पालन करने की लोगों को दी समझाईश

कोरबा – कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु स्वयंसेवी संगठनों द्वारा सहयोग दिए जाने की अगली कड़ी में सोमवार को लायंस क्लब कोरबा ने अपनी सहभागिता दी। संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों ने निगम अधिकारियों के साथ मिलकर जनजागरूकता का अभियान संचालित किया, लोगों को मास्क बांटे, पम्पलेट वितरित किए तथा उनसे आग्रह किया कि वे घर से बाहर निकलने पर अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा कोरोना संक्रमण से बचें।

यहॉ उल्लेखनीय है कि आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय द्वारा कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने में सहयोग देने का आग्रह स्वयंसेवी एवं सामाजिक संगठनों व नागरिकबंधुओं से किया गया है, जिसके परिप्रेक्ष्य में 20 जनवरी को स्वयंसेवी संस्था छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसायटी, 21 जनवरी को भारत विकास परिषद एवं 22 जनवरी को जेसीस कोरबा सेंटर द्वारा जनजागरूकता अभियान चलाया गया था। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को रोकने व इससे बचाव व सुरक्षा हेतु लोगों को जागरूक होना अतिआवश्यक है, शासन प्रशासन द्वारा कोविड संक्रमण को रोकने हेतु सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं, जिला प्रशासन व नगर निगम केारबा के अधिकारी कर्मचारी निरंतर इस पर कार्य कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण पर प्रभावी रोक लगे, नए लोग संक्रमित न हों, इसके लिए आमजन को जागरूक रहना जरूरी है। आमजन को कोविड संक्रमण के प्रति जागरूक करने में शहर की स्वयंसेवी संस्थाओं व सामाजिक संगठनों की भूमिका महत्वपूर्ण है, इस कार्य में शहर की इन संस्थाओं व संगठनों द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान भी किया जा रहा है। आज इसी कड़ी में नगर की स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब कोरबा ने आगे आकर लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया व कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही इस बड़ी लड़ाई में अपनी सहभागिता दी। कल संस्था के सदस्यों ने कोरबा सुनालिया पुल, पावर हाउस रोड आदि क्षेत्र में भ्रमण कर वहॉं से गुजरने वाले बिना मास्क पहने लोगों के साथ-साथ दुकानदारों, फल-सब्जी ठेला संचालकों, आटो रिक्शा चालकों व अन्य लोगों को मास्क पहनाया, उन्हें समझाईश दी कि कोरोना संक्रमण से बचाव एवं उसके प्रभावी रोकथाम के लिए अनिवार्य रूप से मास्क पहने, सोशल डिस्टंेसिंग का पालन करें तथा कोविड प्रोटोकाल के अनुसार ही कार्य व्यवहार करें। संस्था के सदस्यों ने जागरूकता का संदेश देते पोस्टर भी लोगों को बांटे।

इस अवसर पर निगम के जोन कमिश्नर विनोद शांडिल्य, सहायक अभियंता डी.सी.सोनकर, विवेक रिछारिया, अश्वनी दास, लायंस क्लब के पदाधिकारी ला. जे.पी.अग्रवाल, ला. कामायनी दुबे, ला. सतेन्द्र वासन, ला. राजकुमार अग्रवाल श्वेता, ला. नंदकिशोर अग्रवाल, ला. पदमसिंह चंदेल, ला.मधु पाण्डेय, ला. शहनाज शेख, ला.भगवती अग्रवाल, ला.मीना सिंह, ला. दीपक माखीजा, ला. आशीष अग्रवाल, ला. बी.एम.शर्मा, ला.सुरेश जैन सहित अन्य सदस्यों ने इस कार्य में अपना सहयोग दिया।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!