कोरबा

वार्ड क्र. 60, 61, 62 को मिली 42 लाख रूपये के विकास कार्यो की सौगात

विधायक एवं महापौर ने किया विकास कार्यो का भूमिपूजन

कोरबा/ट्रैक सिटी – निगम के वार्ड क्र. 60, 61 एवं 62 को 42 लाख 09 हजार रूपये के विकास कार्यो की सौगात सोमवार को प्राप्त हुई। कटघोरा विधायक एवं मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम कंवर के मुख्य आतिथ्य एवं महापौर राजकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में इन विकास कार्यो का भूमिपूजन किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में निगम के सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी, एम.आई.सी.सदस्यगण, पार्षद व एल्डरमेनगण उपस्थित थे।

नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा वार्ड क्र. 60 में 19 लाख 73 हजार रूपये की लागत से सी.सी. रोड व आर.सी.सी. नाली का निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 61 में 13 लाख 52 हजार रूपये की लागत से सी.सी. रोड व आर.सी.सी. नाली का निर्माण तथा वार्ड क्र. 62 में 08 लाख 81 हजार रूपये की लागत से सी.सी. रोड व आर.सी.सी. नाली का निर्माण कराया जाना हैं। सोमवार को आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर के मुख्य आतिथ्य में तथा महापौर राजकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता में उक्त कार्यो का भूमिपूजन उनके हाथों किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री कंवर ने अपने उद्बोधन में कहा कि विगत सात वर्षो से नगर निगम कोरबा क्षेत्र में व्यापक रूप से विकास कार्य कराएं गए, कोरबा शहर के साथ-साथ कोरबा पश्चिम क्षेत्र का भी विकास हुआ। उन्होने कहा कि नगर निगम कोरबा एक आदर्श नगर निगम बने, हमारा शहर सम्पूर्ण विकसित शहर के रूप में पहचान बनाएं, इस हेतु हम सब मिलकर काम करेंगे। उन्होने कहा कि कोरोना का संकट अभी खत्म नहीं हुआ है, अतः सभी नागरिकबंधु सावधानी व सतर्कता बरतें, कोविड नियमों का पालन करें। इस अवसर पर महापौर राजकिशोर प्रसाद ने नगर निगम कोरबा क्षेत्र के विकास के लिए राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल एवं कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत का आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन निरंतर प्राप्त हो रहा है तथा उन्हीं के मार्गदर्शन में नगर निगम क्षेत्र के सभी 67 वार्डो में समान रूप से विकास कार्य कराए जा रहे हैं।

इस अवसर पर सभापति श्यामसुंदर सोनी के साथ ही एम.आई.सी.सदस्य संतोष राठौर, अमरजीत सिंह, पार्षद अजय प्रसाद, बसंत चन्द्रा, विनय बिझंवार, शहीद कुजूर, पवन गुप्ता, एल्डरमेन परमानंद सिंह, एल.बी.नायक, नरेश अग्रवाल, रहमान खान, मनोज श्रीवास्तव, छेदी जायसवाल, रूपेश राजपूत, आशीष यादव, कमलेश यादव, कौशिल्या भगत, तारामणी कश्यप, रानू पटेल, रामायण प्रसाद, विनोद कुमार राय आदि सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!