कोरबा

वार्ड क्र. 66 में राजस्व मंत्री ने किया विकास कार्यो का भूमिपूजन

कटघोरा विधायक, महापौर, सभापति सहित जनप्रतिनिधियों की रही गरिमामयी उपस्थिति

कोरबा/ट्रैक सिटी – राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री  जयसिंह अग्रवाल ने बांकीमोंगरा जोनांतर्गत वार्ड क्र. 66 में सी.सी.रोड निर्माण एवं गोठान में फेंसिंग व अन्य विकास कार्यो का मुख्य अतिथि के रूप में भूमिपूजन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कटघोरा विधायक व मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम कंवर ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्यामसुंदर सोनी सहित एम.आई.सी. सदस्य, पार्षदगण, एल्डरमेनगण उपस्थित थे।

नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा बांकीमोंगरा जोन के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्र. 66 में अधोसंरचना मद से पौने 11 लाख रूपये की लागत से सी.सी. रोड का निर्माण, गोठान में फेंसिंग व अन्य विकास कार्य कराए जाने हैं, जिसका भूमिपूजन राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के करकमलों से किया गया। उन्होने शिलान्यास पट्टिका का अनावरण कर कार्य का शुभारंभ कराया तथा पूरी गुणवत्ता के साथ कार्य संपादन के निर्देश दिए। इस अवसर पर दिए गए अपने उद्बोधन में राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि निगम के सभी वार्डो में विकास कार्यो का लगातार संपादन निगम द्वारा कराया जा रहा है, वार्ड पार्षदों की मांग एवं वार्ड नागरिकों की मंशा के अनुरूप विकास कार्य हो रहे हैं, जिसके लिए मैं सभी को बधाई देना चाहूँगा।  उन्होने कहा कि कोरबा तथा उपनगरीय क्षेत्रों के साथ-साथ कोरबा के चारों ओर सुव्यवस्थित सड़कों के निर्माण पर भी कार्य हो रहा है, एस.ई.सी.एल. एवं अन्य सार्वजनिक प्रतिष्ठानों के आधिपत्य वाले क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण व अन्य मूलभूत सुविधाओं से संबंधित कार्यो पर इन प्रतिष्ठानों की सहभागिता भी सुनिश्चित कराई जा रही है, इस मौके पर राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने नागरिकों की पुरानी मांग का सम्मान करते हुए बांकीमोंगरा में उप तहसील कार्यालय खोले जाने की घोषणा भी की। इस मौके पर कटघोरा विधयक श्री पुरूषोत्तम कंवर ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन एवं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के दिशा निर्देशन में कोरबा नगर निगम क्षेत्र में तेजी के साथ विकास कार्यो को गति दी जा रही है, विगत तीन वर्ष के कार्यकाल में अनेक उपलब्धियाँ निगम क्षेत्र को प्राप्त हुई है, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि के साथ-साथ मूलभूत नागरिक सुविधाओं से संबंधित व्यापक पैमाने पर कार्य इस दौरान किए गए तथा लोगों को सुविधाएं पहुंचाई गई। इस अवसर पर महापौर राजकिशोर प्रसाद ने अपने उद्बोधन में कहा कि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के निर्देशानुसार निगम क्षेत्र के सभी वार्डो में समान रूप से विकास कार्य किए जा रहे हैं, कोरोना काल में विकास कार्यो में थोड़ा अवरोध अवश्य आया है किन्तु अब विकास कार्यो ने गति पकड़ ली है तथा सभी वार्डो में विकास कार्य प्रारंभ हो रहे हैं।

भूमिपूजन कार्यक्रम के अवसर पर सभापति श्यामसुंदर सोनी के साथ ही एम.आई.सी.सदस्य संतोष राठौर, पार्षद कमलादेवी बरेठ एवं पवन गुप्ता, एल्डरमेन परमानंद सिंह, सुधारसाय चौहान, बांकीमोंगरा कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष गणेशदास महंत, कुसमुण्डा ब्लाक अध्यक्ष सनीष कुमार, प्रदीप अग्रवाल, संजय आजाद, माखनलाल बरेठ, सुरेश चौधरी, चिमन अग्रवाल, फयाज अली, अखिलेश सिंह, संजय विश्वास, राजेश मानिकपुरी, अमरूदास महंत, पूजा महंत, कल्पना सागर, रेशमा नायक, गीता बडा, छतबाई चौहान आदि के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।

Editor in chief | Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button