कोरबा

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासी गौरव पर्व का आयोजन

कोरबा (ट्रैक सिटी)। 09 अगस्त दिन बुधवार को प्रातः 11 बजे राजीव गांधी आडिटोरियम इंदिरा स्टेडियम टी पी नगर में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासी गौरव पर्व का आयोजन किया गया है, साथ ही क्राँति दिवस (भारत छोड़ो आंदोलन) के अवसर पर आजादी के शहीद वीर योद्धाओं को याद कर श्रद्धांजली अर्पित कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान किया जावेगा।
कार्यक्रम राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल जी के मुख्य आतित्थ्य में तथा विधायक पुरूषोत्तम कंवर, मोहित राम केरकेट्टा, ननकी राम कंवर, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला कंवर, उपाध्यक्ष सुनीता अजय जायसवाल, महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्याम सुंदर सोनी सहित जिले के जनप्रतिनिधियों के विशिष्ट आत्थ्यि में सम्पन्न होगा।
इस अवसर पर राजस्व मंत्री जी के निज कार्यालय प्रभारी सुरेश कुमार अग्रवाल ने जिले के समस्त जनप्रतिनिधियों, पूर्व जनप्रतिनिधियों सहित आदिवासी समाज के सदस्यों एवं भाई बहनों को उपस्थित होने अग्रह किया है।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button