कोरबा

संदिग्ध अवस्था में बुजुर्ग दंपति की लाश मिलने से मचा हड़कंप- जांच जारी

 

कोरबा (ट्रैक सिटी)। जिले के पसान थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लैंगा आश्रित ग्राम छेरका बांध में एक प्रधानमंत्री आवास में निवासरत धनवार बुजुर्ग दंपत्ति की लाश मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

जानकारी के अनुसार 5 अगस्त को ग्राम पंचायत लैंगा के आश्रित ग्राम छेरका बांध मोहल्ले में प्रधानमंत्री आवास में निवासरत सुनाराम धनवार उम्र 55 वर्ष व उसकी पत्नी सुकवारीन धनवार की संदिग्ध अवस्था में घर के भीतर लाश मिली है। ग्राम सरपंच ने बताया कि दोनों अकेले ही घर पर रहा करते थे और जब आसपास के स्थानीय ग्रामीणों ने 2 दिनों से इन्हें नहीं देखा तो कुछ ग्रामीणों ने सोनाराम के घर का दरवाजा खोला और देखा कि दोनों पति-पत्नी मृत हालत में जमीन पर पड़े थे यह देखकर उन सभी के होश उड़ गए।

फिलहाल लैंगा सरपंच ने पसंद थाना में घटना की जानकारी दे दी है पुलिस की जांच के बाद ही उनकी मृत्यु का खुलासा होगा।

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button