कोरबा

हेलीपैड क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आगाज, पुलिस के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने युवाओं को किया प्रोत्साहित

 

कोरबा।शहर के हेलीपेड क्रिकेट ग्राउंड में टीम जे–7 द्वारा टेनिस बाॅल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। 11 जून को प्रतियोगिता का आगाज हुआ। जहां जिला के पुलिस अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के हाथों मैच का उद्घाटन किया गया।

आईपीएल के बाद अब कोरबा में क्रिकेट का खुमार सर चढ़ कर बोलेगा। एसईसीएल हेलीपेड ग्राउंड में टेनिस बाॅल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा हैै। टीम जे 7 द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस टूर्नामेंट में जिले की कई मजबूत टीम हिस्सा ले रही है। आयोजन के उद्घाटन मौके पर ग्रेंड एसीएन न्यूज के संपादक कमलेश यादव, कोतवाली थाना प्रभारी,राजीव श्रीवास्तव,सीएसईबी चौकी प्रभारी नवल साय,रामपुर चौकी प्रभारी कृष्णा साहू,वरीष्ठ अधिवक्ता और पार्षद अब्दुल रहमान,वार्ड पार्षद शैलेंद्र सिंह व आयोजन समिती से जुड़े सदस्य मौजूद रहे। इस मौके पर अतिथियों ने इस अयोजन की जमकर सराहना की।

मंच पर उपस्थित पुलिस के अधिकारियों ने युवाओं को पुलिसिया कार्यवाही और आने वाले वर्तमान समय में ठगी फ्रॉड करने वाले गिरोह के बारे में जागरूक किया।

वही युवाओं का देश के विकास में कितना योगदान रहता है और आने वाले समय में है इस पर भी विशेष जोर दिया गया।

अगले कई दिनों तक हेलीपेड ग्राउंड में क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा 16 टीमो ने हिस्सा लिया है जहां खिताबी मुकाबला जीतने लिए कई टीमें जोर आजमाईश करते हुए नजर आएंगे। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीम को पुरस्कृत भी किया जाएगा। इस आयोजन से जिले के खिलाड़ियों और क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह है।

क्रिकेट समिति के सदस्य,मनोज यादव,दुर्गेश श्रीवास्तव,शर्मा जी,पवन तिवारी,मोनू साहू,अतुल दास महंत,त्रिलोचन साहू,राजीव पांडेय,मनीष सिन्हा,रमेश कुमारकश्य कश्यप, अविन अविनाश कर्ष,राजेश सिंह,सुनील यादव,सुरेंद्र यादव,आकाश,स्वयं गुप्ता, पंकज यादव, सुमित महंत,मुराद अख्तर,राम केवट
योगेंद्र साहू, रवि रात्रे, सचिन यादव, नागेश साहू,आकाश डे,अभिषेक विजय,अमन सिंह,किरण ठाकुर, रोहित रॉय,बृजभूषण कोसले, सूरज सिंह, सुभम पांडेय, कवि दास महंत, हेमंत सारथी, आकाश सोनवानी, जितेंद्र हथठेल,अविनाश प्रसाद
राज रात्रे

Editor in chief | Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button