कोरबा:- रंगों का पर्व होली पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कोरबा सहित प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकानाएं देते हुए कहा कि होली का पर्व देश की सांस्कृतिक एकता को मजबूती प्रदान करने में तथा भाई चारे एवं सौहार्द्र की भावना को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। राजस्व मंत्री ने कहा है कि होलिका दहन जैसे प्रतीकों के माध्यम से सामाजिक एवं व्यक्तिगत बुराईयों की तिलांजली देकर तथा होली के मनोहारी रंगों को जीवन में उतारने का प्रयास किया जाना चाहिए।
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने इस मौके पर सभी प्रदेश वासियों के लिए सुख-समृद्धि, शांति और खुशहाली की कामना की है। उन्होने क्षेत्रवासियों से आग्रह किया है कि हरे-भरे वृक्ष की रक्षा तथा पानी का बचाव करते हुए सुखी होली इस वर्ष पुरे उमंग और उत्साह के साथ खूब मनाएं।