रायपुर

एक्टिवा सहित चोर गिरफ्तार, पुरानी बस्ती थाना की कार्रवाई

 

रायपुर ।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम देव चरण पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम एवं शहर अभिषेक महेश्वरी के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी के पर्यवेक्षण में संपत्ति संबंधी अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पुरानी बस्ती पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई।

 प्रार्थी छोटेलाल सारथी पिता स्वर्गीय दुखीराम सारथी उम्र 47 वर्ष साकिन प्रगति विहार संतोषी नगर थाना टिकरापारा जिला रायपुर छत्तीसगढ़ थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 06.10.2022 के 18:00 बजे इंफ्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी से काम करके घर जाने के लिए गाड़ी के पास गया तो प्रार्थी का मोटरसाइकिल एक्टिवा क्रमांक सीजी 04 सी एक्स 8722 कीमती ₹10000 को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया की रिपोर्ट पर थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 440/2022 धारा 379,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अज्ञात आरोपियों को पहचान कर तीन आरोपियो को पकड़ कर चोरी के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर चारो आरोपी यान एक राय होकर चोरी करना स्वीकार किया आरोपी थबीर छुरा से चोरी के मोटरसाइकिल सीजी 04 सी एक्स 8722 कीमती 10000/- को बरामद कर आरोपियों नाम आरोपी = 01.थबीर छुरा पिता बूटी छुरा उम्र 35 वर्ष साकिन रायपुरा राम मूर्ति के पास पोषण साहू का मकान किराए से थाना डीडी नगर जिला रायपुर छत्तीसगढ़,
02. संजय साहनी पिता स्वर्गीय नारायण साहनी उम्र 40 वर्ष साकिन आमानाका कुकेर बेड़ा थाना आमानाका जिला रायपुर छत्तीसगढ़,03. पूरन रात्रे पिता हृदय राम रात्त्रे उम्र 50 वर्ष साकिन ग्राम सांकरा थाना अमलेश्वर जिला दुर्ग को दिनांक 08.10.2022  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया एक अन्य आरोपी विशाल का पता तलाश जारी है।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!