सक्ती

कमीशनिंग कार्य के लिए अधिकारियो कर्मचारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित।

सक्ती (ट्रैक सिटी)/ लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण सोम द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष सक्ती में संबंधित अधिकारियो कर्मचारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण सोम तथा मास्टर ट्रेनर द्वारा सभी अधिकारियो कर्मचारियों को कमीशनिंग कार्य से संबंधित सभी आवश्यक जानकारियां विस्तारपूर्वक दी गई तथा अधिकारियो कमर्चारियों की छोटी-बड़ी शंकाओ का प्रशिक्षण कार्यक्रम में समाधान किया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण सोम ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में बताया की विधानसभावार ई.वी.एम. के कमीशनिंग का कार्य 30 अप्रैल से 2 मई 2024 तक स्ट्रांग रूम परिसर कृषि उपज मण्डी सक्ती में सुबह 8 बजे से किया जाना है। उन्होंने इस कार्य के लिए नियुक्त सभी अधिकारियो कर्मचारियों को निर्धारित तिथि और समय पर स्ट्रांग रूम परिसर कृषि उपज मण्डी सक्ती में उपस्थित होने के निर्देश दिए । कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण में मालखरौदा एसडीएम रूपेंद्र पटेल, समस्त तहसीलदार सहित कमीशनिंग कार्य हेतु नियुक्त समस्त अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे ।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!