कोरबा

डायल 112 की टीम ने घायल बुजुर्गं को पहुंचाया अस्पताल,

घायल बुजुर्ग सेविंग कराने के नाम से निकला था घर से,

 

कोरबा/ट्रैक सिटी न्यूज़। सेंट्रलाइज्ड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर रायपुर से 112 टीम को सूचना मिला कि एक बुजुर्ग व्यक्ति जो निहारिका मधु स्वीट्स के सामने चक्कर खाकर गिर गया है जिसके नाक में चोट लगी है, सूचना मिलते ही कोरबा कोतवाली 1 घटनास्थल पर पहुंची। सूचना देने वाले से जब संपर्क किया गया तो उसने बताया कि वह कुसमुंडा से कोरबा कुछ घरेलू काम से आया था तो उसने देखा कि यहां बुजुर्ग दादा गिरे पड़े हुए हैं इनको उठाकर चेयर में बैठाया और इनकी सूचना तत्काल डायल 112 की टीम को दी. घायल बुजुर्ग जिनका नाम चेतराम तिवारी जिनको तत्काल 112 वाहन में बैठा कर जिला अस्पताल कोरबा ले जाकर भर्ती कराया गया. डॉक्टर के द्वारा तत्काल अपने कंपाउंडर को बोलकर घायल बुजुर्ग के नाक में टका लगवाया और नर्स को बोलकर इंजेक्शन लगाया गया जिसके बाद उस बुजुर्ग को सर्जिकल वार्ड में भर्ती किया गया। घायल व्यक्ति के घर वालों का पता कर ही रहे थे कि सीएसईबी चौकी में उक्त बुजुर्ग व्यक्ति का गुम होने के संबंध में सुबह 10:00 बजे उसके बेटे राम शरणम् तिवारी के द्वारा सूचना दिया गया था । सीएसईबी चौकी के ग्रुप में बुजुर्ग व्यक्ति का फोटो डाला था तत्काल 112 की टीम सीएसईबी चौकी पहुंची। चौकी में उपस्थित आरक्षक अभिषेक पांडे से संपर्क किया गया उनके द्वारा बताया गया कि सुबह इनके घर वाले आए थे जो बताएं कि उसके पिताजी घर से सुबह 8:00 बजे सेविंग कराने सेलून जा रहा हुँ बोलकर निकले थे और अभी तक वापस नहीं आए हैं.चौकी में उपस्थित आरक्षक अभिषेक पांडे से बुजुर्ग व्यक्ति के घर वालों का नंबर लिया और उनको बताया गया कि आपके पिताजी निहारिका मधु स्वीट्स के सामने चक्कर खाकर गिर गए थे जिनके नाक में चोट लगा हुआ है जिनको जिला अस्पताल कोरबा में भर्ती किया गया है.आप आ जाइए ,जैसे ही घर वालों को इसकी जानकारी मिली घर वाले चौकी आए और घर वालों को लेकर जिला अस्पताल कोरबा पहुंचे ।बुजुर्ग व्यक्ति का पहचान कराया गया बुजुर्ग व्यक्ति के बेटे का नाम राम शरण तिवारी उम्र 63 वर्ष पता बुधवारी बाजार का रहने वाला है। द्वारा बताया गया कि हमारे पिताजी हैं सुबह से खोज रहा हूं पूरे शहर में खोज डाला कहीं भी इनका पता नहीं चल रहा था घर वाले सब परेशान थे कि कहां चले गए हैं। बुजुर्ग पिता के मिलने से घरवाले बहुत ही ज्यादा खुश हुए और डायल 112 ईआरव्ही स्टाफ – आरक्षक क्रमांक 46 ईश्वर प्रताप चालक – सतपाल सिंह टीम को धन्यवाद देते नहीं थक रहे थे कि आप लोगों ने मेरे पिताजी को सही सलामत इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया मैं आप लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं और मैं उनको इलाज के लिए डॉक्टर से बात करके आगे की दवाई पानी का सेवा करूंगा ।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!