बिलासपुर

बिलासपुर स्टेशन एवं बिलासपुर-अकलतरा सेक्शन में चलाया गया मजिस्ट्रेट टिकट चेकिंग अभियान |

बिलासपुर,02 फरवरी (ट्रैक सिटी न्यूज़) टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा एवं बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों की रोकथाम तथा स्टेशनों में यात्रियों को रेलवे नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विशेष रेलवे मजिस्ट्रेट पवन कुमार अग्रवाल एवं सहा. वाणिज्य प्रबंधक एस.भारतीयन के नेतृत्व में बिलासपुर स्टेशन एवं बिलासपुर-अकलतरा सेक्शन में आज दिनांक 02 फरवरी 2023 को मजिस्ट्रेट टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में वाणिज्य निरीक्षक, मुख्य टिकट निरीक्षक, टीटीई स्टाफ, जीआरपी एवं आरपीएफ स्टाफ भी शामिल थे।

इस दौरान साउथ विहार एक्सप्रेस में बिलासपुर से अकलतरा तक तथा अहमदाबाद एक्सप्रेस में अकलतरा से बिलासपुर के साथ ही बिलासपुर स्टेशन में मजिस्ट्रेट टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया | इस अभियान में कुल 229 मामलों से 1,33,820 रूपये बतौर जुर्माना वसूला गया।
रेल प्रशासन यात्रियों से आग्रह करता है कि वे यात्रा हेतु उचित टिकट एवं रेल परिसर में प्रवेश करने के पहले प्लेटफार्म टिकट अवश्य खरीदें। एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म में जाने के लिये फुटओवर ब्रिज का प्रयोग करें। रेलगाडी राष्ट्रीय सम्पत्ति है, कृपया इसे साफ-सुथरा रखने में भी रेल प्रशासन को सहयोग प्रदान करें ।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!