कोरबा

महापौर एवं आयुक्त ने महात्मा गांधी अर्बन इंड्रस्ट्रियल पार्क (यू.आई.पी.ए.) का किया स्थल निरीक्षण

कोरबा  – महात्मा गांधी अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क अंतर्गत स्थापित किये जाने वाले लघु एवं सूक्ष्म कुटीर उद्योगों के क्रियान्वयन के संबंध में आज महापौर राजकिशोेर प्रसाद एवं आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय द्वारा माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी योजना जिसमें स्थानीय लोगों को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से वार्ड क्र. 14 में इंडस्ट्रियल पार्क  के रूप में विकसित करने हेतु पम्प हाउस में नंदी श्वान की रिक्त भूमि का स्थल निरीक्षण किया गया। ग्रामीण क्षेत्र में चलाये जा रहे रूरल इंडस्ट्रिज पार्क की तर्ज पर शहरी क्षेत्र में भी अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क की घोषणा माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा की गई है, जिसके तहत निगम क्षेत्र में स्थल चयनित कर शुरू होने वाले योजना के तहत इंटरप्रोयनर व्यक्तियों को उनकी दक्षताओं को आगे लाने और विकसित करने के साथ स्थानीय रोजगार उत्पन्न करने के साथ एक मजबूत भागीदारी पूर्ण, समावेशी, विकेन्द्रीकृत कम लागत वाली आर्थिक गतिविधियों की स्थापना में लोगों को मदद की जावेगी।
इस इंडस्ट्रियल पार्क में गोबर पेंट यूनिट, प्लास्टिक रिसाईकल ग्रेन, टायर रि-ट्रेडिंग, आटो मोबाईल सूक्ष्म इंडस्ट्रिज, अगरबत्ती, मिक्चर फैक्ट्री, नारियल से निकले बूच से नारियल रस्सी का निर्माण कार्य, पैकेज ड्रिकिंग वाटर निर्माण इकाई एवं अन्य लघु परियोजनाएं संचालित होनी है। इस हेतु नंदी श्वान की रिक्त भूमि को उक्त परियोजना हेतु चयनित करने हेतु स्थल निरीक्षण किया गया ताकि उक्त परियोजना अंतर्गत किसी इंटरप्रोयनर व्यक्तियों के पास जगह की कमी या पूंजी की कमी या बेरोजगार हो और उपरोक्तानुसार कोई उद्यम स्थापित करने के इच्छुक हों तो ऐसे इंटरप्रोयनर व्यक्तियों को शासन अपना सहयोग प्रदान करते हुए इन परियोजनाओं के संचालन में पूर्ण मदद की जावेगी।
निरीक्षण के दरम्यान एल्डरमेन रामगोपाल यादव, अधीक्षण अभियंता एम.के.वर्मा, कार्यपालन अभियंता अखिलेश शुक्ला आदि के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!