कोरबा

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कटघोरा एवं पाली में सोनोग्राफी की सुविधा उपलब्ध होने से क्षेत्र के लोग होंगे लाभान्वित

रेडियोलॉजिस्ट नियुक्त, दोनो केंद्रों में हफ्ते में एक एक दिन देंगे सेवाएं

 

कोरबा/ट्रैक सिटी न्यूज। कलेक्टर संजीव झा के प्रयासों से जिले के सामुदायिक – प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं में निरंतर वृद्वि हो रही है। इसी कड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा और पाली में सोनोग्राफी मशीन लगाई गई है। सोनोग्राफी की सुविधा मिलने से क्षेत्र के लोग लाभान्वित होंगे। दोनों केंद्रों के लिए रेडियोलॉजिस्ट की भी नियुक्ति कर दी गई है। रेडियोलॉजिस्ट सप्ताह में एक-एक दिन दोनों केंद्रों में सेवाएं देंगे। सीएमएचओ डॉक्टर एसएन केसरी ने बताया कि 28 अक्टूबर को ही दोनों केंद्रों के लिए रेडियोलॉजिस्ट डॉ राकेश अग्रवाल को नियुक्त कर दिया गया है। डॉ अग्रवाल कटघोरा में प्रत्येक बुधवार और पाली में प्रत्येक शुक्रवार को सोनोग्राफी कार्य का संपादन करेंगे। सीएमएचओ ने बताया की इसके पूर्व गर्भवती महिलाओं को अपने गर्भस्थ शिशु की स्थिति जानने के लिए 60 से 70 किलोमीटर की दुरी तय कर शासकीय जिला चिकित्सालय कोरबा में सोनोग्राफी हेतु जाना पड़ता था। साथ ही निजी चिकित्सा संस्थानों में प्रति सोनेाग्राफी हेतु 500-700 रुपए देना पड़ता था। अब वर्तमान में कटघोरा एवं पाली क्षेत्र के जन सामान्य को सोनोग्राफी हेतु एवं गर्भवती महिलाओं को अपने गर्भस्थ शिशु की स्थिति को जानने हेतु लंबी दूरी तय करना नहीं पड़ेगा। इससे उनके समय एवं पैसे दोनों की बचत होगी। उन्होंने विकासखंड कटघोरा, पाली एवं पोंडी उपरोड़ा के समस्त नागरिकों से अपील किया है कि आंतरिक बीमारी से जुझ रहे मरीज एवं गर्भवती महिलाएं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कटघोरा एवं पाली में सोनोग्राफी हेतु निर्धारित दिवसों को उपस्थित होकर अधिकाधिक लाभ उठा सके है।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!