कोरबा

स्व. केशवलाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच बालको इलेवन ने जीता

14 ओवर में ही 4 विकेट से हासिल किया जीत

कोरबा, 28 फरवरी(ट्रैक सिटी न्यूज़) जिले में क्रिकेट का महाकुंभ कहे जाने वाले “स्व. केशव लाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता 2023” के फाइनल मैच को जीतकर बालको इलेवन ने विनिंग ट्रॉफी हासिल कर ली।

फाइनल मुकाबले में बालको इलेवन ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण चुना। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी पुलिस इलेवन की टीम के ओपनर बल्लेबाज जल्दी ही आउट हो गए। तब पुलिस की टीम दबाव में खेलती नजर आई, हालांकि खिलाड़ी संजय, भवानी और कवि की बेहतर बल्लेबाजी कि बदौलत टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 137 रन बना लिया। बालको इलेवन की टीम उक्त लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो टीम के सलामी बल्लेबाजों ने मजबूत शुरुआत दी। उनके देर तक मैदान पर टिके रहने से रन तेजी से बने। विकेट गिरे तो भी उतरने वाले नए खिलाड़ी बेहतर शॉट लगाकर रन जुटाते रहे। टीम ने अंतिम 7 गेंद रहते हुए 6 विकेट खोकर 137 रन बना लिया। इस तरह बालको इलेवन ने फाइनल के इस मुकाबले को 4 विकेट से जीतकर विजेता बनी और प्रतियोगिता की विनिंग ट्रॉफी अपने नाम कर ली। वहीं पुलिस इलेवन की टीम उप विजेता बनी।
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार बालको इलेवन के खिलाड़ी सुशील को दिया गया

बालको एवं पुलिस टीम के ही खिलाड़ी निकले पूरे सीरीज के हीरो

पूरे प्रतियोगिता के दौरान बल्लेबाजी गेंदबाजी समेत फील्डिंग में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के चयन में बालको और पुलिस की टीम के खिलाड़ियों ने बाजी मारी। मैन ऑफ द सीरीज का खिताब अरविंद (बालको) तो बेस्ट फील्डर का खिताब भवानी (पुलिस), बेस्ट बैट्समैन का खिताब कवि (पुलिस) एवं बेस्ट बॉलर का खिताब हरमेश (पुलिस) को मिला।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि रहे राजस्व मंत्री तो विशिष्ट अतिथि महापौर एवं सभापति रहे

फाइनल मैच के साथ ही प्रतियोगिता के समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जयसिंह अग्रवाल , मंत्री राजस्व एवं आपदा पुनर्वास वाणिज्यकर (पंजीयन एवं मुद्रांक) विभाग (छत्तीसगढ़ शासन), विशिष्ट विशिष्ट अतिथि के रूप में राजकिशोर प्रसाद, महापौर नगर पालिक निगम कोरबा, श्यामसुंदर सोनी सभापति नगर पालिक निगम कोरबा, श्रीकांत बुधिया अध्यक्ष अग्रवाल सभा कोरबा एवं अध्यक्ष जिला उद्योग संघ कोरबा समेत अतिथि के तौर पर नीरज सिंह, हेड इंफ्रास्ट्रक्चर बालको, मानसी चौहान, हेड कॉरपोरेट कम्युनिकेशन, विजय बाजपेई, बालको जनसंपर्क अधिकारी, पूर्व सभापति एवं नगर निगम के एमआईसी मेंबर संतोष राठौर शामिल हुए। एल्डरमैन आरिफ खान, शासकीय अभिभाषक रोहित राजवाड़े, एमआईसी मेंबर कृपाराम साहू एवं नीरज सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती नीतू सिंह व पुलिस इलेवन के खिलाड़ी व निरीक्षक विवेक शर्मा की धर्मपत्नी श्रीमती श्रद्धा शर्मा भी मंचस्थ रहे। कोरबा प्रेस क्लब के पदाधिकारियों व सभी सदस्यों द्वारा अतिथियों पुष्पगुच्छ भेट करके उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम के अंत में स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया गया।

अतिथियों ने की आयोजन की सराहना, प्रेस क्लब को दी बधाई

मुख्य अतिथि के तौर पर अपने उद्बोधन में राजस्व मंत्री माननीय जयसिंह अग्रवाल ने प्रेस क्लब के द्वारा प्रतिवर्ष होने वाले स्व. केशवलाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता की सराहना की। साथ ही बेहतर आयोजन के लिए उन्होंने प्रेस क्लब को बधाई दी। उन्होंने कहा कि लोग आपसी राग द्वेष को छोड़कर इस प्रतियोगिता में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से शामिल होते हैं, लोगों को इस क्रिकेट प्रतियोगिता का पूरे सालभर इंतजार रहता है। आपसी सद्भाव से प्रतियोगिता संपन्न होती है। इसी तरह विशिष्ट अतिथि के तौर पर माननीय राजकिशोर प्रसाद जी ने भी आयोजन की सराहना की।उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब द्वारा प्रतिवर्ष इस आयोजन से समाज को एक स्वच्छ संदेश मिलता है।

मंच पर मनाया गया केक काटकर नरेंद्र मेहता का जन्मदिन

स्वर्गीय केशव लाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन प्रतिवर्ष करीब एक सप्ताह तक किया जाता था, लेकिन पहली बार 18वें वर्ष में 2 सप्ताह का आयोजन किया गया। संयोग से फाइनल (समापन) के दिन स्वर्गीय मेहता जी के बड़े सुपुत्र नरेंद्र मेहता का जन्मदिन होने की जानकारी मिली। कोरबा प्रेस क्लब द्वारा मंच पर ही राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल समेत अन्य सभी अतिथियों की उपस्थिति में केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया गया।

बालको इलेवन एवं पुलिस इलेवन से खेले यह खिलाड़ी

बालको इलेवन से कप्तान नरेश कश्यप के साथ ही उप कप्तान अरविंद मानिकपुरी, शेष नारायण ज्योतिस सिन्हा, संतोष बरेट, राहुल साहू, सुशील सिंह, आयुष, अविनाश, पी. राजा, समीर, प्रदीप, दुर्गेश महंत, अजय यादव एवं भुनेश्वर राठौर शामिल हुए। वही पुलिस इलेवन की टीम से कप्तान रॉबिंसन गुड़िया, उपकप्तान विवेक शर्मा, कमल नारायण, राकेश मेहता, हेराम, हरमेश, भवानी, कवि, दिनेश, प्रीतम, इरफान, संजय सूरज व रूपक शर्मा शामिल हुए। एंपायरिंग गोगी भुल्लर एवं करतार सिंह ने किया। कमेंट्री वेद प्रकाश यादव एवं स्कोरिंग पत्रकार साथी अजय राय ने की।

प्रेस क्लब कार्यकारिणी एवं सदस्य रहे मौजूद
फाइनल मुकाबले के साथ ही प्रतियोगिता के समापन समारोह पर प्रेस क्लब के संरक्षक कमलेश यादव, अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष विवेक शर्मा, सचिव दिनेश राज, कोषाध्यक्ष रंजन प्रसाद, उप सचिव धीरज दुबे, कार्यकारिणी सदस्य क्रमश: मनोज यादव, हरीश तिवारी, रमेश वर्मा के अलावा दैनिक भास्कर के ब्यूरो चीफ मनोज शर्मा, नवभारत के ब्यूरो हेड नौशाद खान, नई दुनिया के ब्यूरो चीफ देवेंद्र गुप्ता, पत्रिका के ब्यूरो चीफ राजेश कुमार समेत प्रेस क्लब के पूर्व सचिव मनोज ठाकुर एवं वरिष्ठ पत्रकार क्रमश: सुभाष अग्रवाल, राजेंद्र पालीवाल, नरेंद्र मेहता, रफीक मेमन, लक्ष्मीकांत जोशी, श्रीमती बीता चक्रवर्ती, श्रवण साहू, राजेंद्र मेहता, दुर्गेश श्रीवास्तव, गोविंद साहू, युधिष्ठिर राजवाड़े, विजय दुबे, बृजेश यादव, सादिक शेख, संजीत सिन्हा, आकाश अग्रवाल, नागेंद्र श्रीवास, रघुनंदन सोनी, सादिक शेख, नरेंद्र रात्रे, आकाश श्रीवास्तव, राजकुमार शाह, उमेश मकवाना, दीपक साहू, रमेश राठौर, तोपचंद बैरागी, प्रीतम जायसवाल, श्रीमती रेनू जायसवाल, राजेश कुमार मिश्रा (मिट्ठू),  हीरा राठौर, कृष्णा राठौर, अब्दुल असलम, अविनाश प्रसाद, जितेंद्र हथठेल, सुजीत लहरे, डब्बू सिंह, मधु डीडवानिया, राजेंद्र दास, गयानाथ मौर्य, कृष्णा राठौर, बलराम साहू, दीपक गुप्ता, कैलाश सिंह ठाकुर, पंकज देवड़ा, पत्रकार साथी जितेन्द्र सिंह राजपूत एवं विकास निर्मलकर, अविनाश कर्ष, राजा मुखर्जी, आशा ठाकुर मौजूद रहे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!