अपराध क्रमांक 152/ 2025 धारा 4 टोनही प्रताड़ना अधिनियम 2005
नाम आरोपी:= जितेंद्र सारथी पिता रमाशंकर सारथी उम्र 35साल निवासी kurtha चौकी कोरबी
कोरबा (ट्रैक सिटी)/ प्रार्थी मनोज कुमार धनवार पिता लाल धनवार उम्र 45 साल निवासी kurtha के द्वारा दिनांक 16/8 /2024 को चौकी कोरबी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की कि आरोपी जितेंद्र सारथी के द्वारा तुम जादू टोना करते हो कह कर मारपीट करने की धमकी दिया है की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध टोनही प्रताड़ना अधिनियम के अंतर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर जांच में आरोपी के द्वारा अपराध घटित करना पाए जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है उक्त कार्रवाई में चौकी प्रभारी कोरबी सुरेश कुमार जोगी आरक्षक रितेश शर्मा संजय साहू परमानंद दिवाकर प्रधान रक्षक आनंद तिर्की की विशेष भूमिका रही