कोरबा

अधिवक्ता संघ का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न ,

हाई कोर्ट के न्यायाधीश समेत कैबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल , सांसद ज्योत्स्ना महंत हुई शामिल

कोरबा/ट्रैक सिटी- जिला अधिवक्ता संघ कोरबा की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह जिला न्यायालय प्रांगण में आयोजित किया गया। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के न्यायाधीश अरविंद सिंह चंदेल इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। उन्होंने नए पदाधिकारियों को पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। 13 मार्च को पंजीकृत सदस्यों के द्वारा जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में मतदान किया गया था। इस बार के चुनाव में संजय जयसवाल अध्यक्ष ,नूतन सिंह ठाकुर सचिव के अलावा अन्य पदाधिकारी निर्वाचित हुए हैं जिन्हें यहां पर आयोजित कार्यक्रम में पद की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों के द्वारा अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया।

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए छत्तीसगढ़ के राजस्व और आपदा प्रबंधन मामलों के मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बताया कि जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं की सुविधा के लिए कई प्रकार के कार्य नगर निगम के द्वारा कराए गए हैं। जो आवश्यकता वर्तमान में बनी हुई है उसकी पूर्ति कराई जाएगी। उन्होंने नई टीम को सफलता के लिए बधाई दी।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!