जांजगीर-चाँपा

केंद्र सरकार की सीएसआर योजना के तहत ग्रामीण महिला समूह को दिया मिनी दाल मिल

 

जिले के बलौदा ब्लॉक आदिवासी बहुमूल्य 12ग्राम पंचायतों को चिन्हाकित कर सीएसआर मद से लोगो को अनेक सुविधाओं से लाभविंत किया जा रहा है इस योजना के तहत ग्राम पंचायत पहरिया मे जय मां अवधारी दाई किसान समिति समूह को मुक्त मे मिनी राईस मिल दिया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं पूर्व वृत्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के अनुशंसा के माध्यम से जिले के बलौदा ब्लॉक के 12आदिवासी बहुमूल्य गांव मे कार्य कराये जा रहे है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं पूर्व वृत्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर सीएसआर मद द्वारा शुद्ध पेयजल के लिए पानी टंकी की ब्यवस्था, किचन शेड का निर्माण, शौचालय का निर्माण ,प्राथमिक शाला पूर्व माध्यमिक शाला मे स्मार्ट क्लास व स्मार्ट टीवी दिया गया है।

मिनी दाल मिल:-
कोरोना काल के बाद ग्रामीण अर्थ ब्यवस्था पूरी तरह से डगमगाने लगा था ग्रामीणों को गांव में रोजगार मिलना बहुत मुश्किल होता था घर परिवार चलाना दिक्कत होती थी लेकिन आज अकलतरा बीजेपी क्षेत्रीय विधायक सौरभ सिंह के प्रयास से गांव पहरिया में विभिन्न प्रकार की रोजगार की साधन मिल रही उनमे से एक है मिनी दाल मिल,इस दाल मिल को पहरिया गांव के पुरुष वर्ग के समूह को प्रदान किया गया है जिससे उनको रोजगार मिल सके आज मिनी दाल मिल मिल जाने से समूह के सदस्यों में ख़ुशी का माहौल है क्योंकि गांव में रोजगार मिलना मुश्किल था और रोजगार आज मिला तो ओ भी गांव में ही मिल गया इस मिनी दाल मिल के साथ अरहर दाल की 40कट्टी अहरहर दाल भी दिया गया है।

स्मार्ट टीवी के माध्यम से स्कूल में पढ़ाई:-आज बलोदा ब्लॉक के 12ग्राम पंचायतों में स्मार्ट टीवी मिल जाने से स्कूली बच्चों को पढ़ने में आसानी हो रही वही स्कूली बच्चों का कहना है की अब गणित और अंग्रेजी पढ़ना बहुत आसान हो रहा है चित्र के माध्यम से समझना बहुत आसान हो रहा है वही साउंड के माध्यम से बिच बिच में सर के माध्यम से भी पढ़ाई की जाती है जिससे छात्रों की पढ़ाई में नवाचार का उदय हो रहा है।

हमारा उदेश्य यह है की गांवो में आजीविका का साधन मुहैया कराना ताकि गांव की लोगो रोजगार उपलब्ध हो सके कोरोना काल से अब तक देखे तो गांव की अर्थ व्यवस्था बिडग गया था रोजगार मिलना मुश्किल हो रही थी लेकिन आज ग्राम पंचायत पहरिया सहित बलौदा ब्लॉक के 12ग्राम पंचायत सहित विभिन्न प्रकार की रोजगार उपलब्ध करा रहे जिससे उनको रोजगार मिल सके पहरिया में मिनी दाल मिल दिया गया है जिसमे चार प्रकार की अलग अलग मशीन दी गईं है जैसे दाल पिसाई के साथ सफाई पालिश और आटा पिसाई की मशीन प्रदान की गईं है जिससे ग्रामीणों को रोजगार मिल रही है।

सुभाष चौधरी
गंतव्य: परियोजना प्रबंधक /संगठन का नाम:
इंडो ग्लोबल सोशल सर्विस सोसाइटी।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button