कोरबा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर छत्तीसगढ़ प्रदेश के 90 विधानसभा क्षेत्रों में आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आज से गौरव यात्रा की शुरूआत हुई। कोरबा विधायक व विधानसभा प्रभारी एवं प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की उपस्थिति में कोरबा विधान सभा अंतर्गत 75 किलोमीटर गौरव यात्रा का शुभारंभ वार्ड क्रमांक 4 कोरबा के गांधी चौक से हुआ। इस गौरव यात्रा के तहत राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, महापौर राजकिशोर प्रसाद व अन्य उपस्थित प्रमुख जनों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पदयात्रा की शुरूआत किया इस अवसर पर राजस्व मंत्री ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं अतएव पार्टी के केन्द्रीय संगठन द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार सभी राज्यों में गौरव यात्रा का आयोजन किया जावेगा। इसी क्रम में प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा राज्य के सभी विधान सभा क्षेत्रों में 75 किलोमीटर की पदयात्रा, पार्टी के जिला पदाधिकारियों, ब्लॉक अध्यक्षों व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ किया जावेगा।
