कोरबा

डॉ. संजय अलंग को ठा. पूरन सिंह स्मृति सूत्र सम्मान 2022

कोरबा, 28 जनवरी (ट्रैक सिटी न्यूज़) 18 फरवरी को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सूत्र सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस साहित्यिक समारोह में सन् 2022 का ठा. पूरन सिंह स्मृति सूत्र सम्मान कवि- इतिहासकार, बिलासपुर कमिश्नर डॉ. संजय अलंग (आईएएस) को प्रदान किया जायेगा।
रायपुर के संस्कृति विभाग के सभागार में आयोजित दो सत्रों में सम्पन्न होने वाले, समारोह के प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में चर्चित कवि संपादक लीलाधर मंडलोई उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जयपुर राजस्थान के चर्चित आलोचक राजाराम भादू करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सुभाष मिश्र, लेखक, प्रधान संपादक रायपुर के साथ आलोचक जयप्रकाश राजनांदगांव व कवि अध्यक्ष रामकुमार तिवारी बिलासपुर के साथ हिन्दी के कवि प्रतापराव कदम, खडंवा उपस्थित रहेंगे।
समारोह के प्रथम सत्र में सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा। डा. संजय अलंग की कविताओं पर व्यक्तव्य शरद कोकास दुर्ग, रजत कृष्ण बागबाहरा और अजय चंन्द्रवंशी कवर्धा का होगा। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में कविता पाठ का कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप वरिष्ठ कथाकार कवि सतीश जायसवाल बिलासपुर रहेंगे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता ईश्वर सिंह दोस्त, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ साहित्य परिषद रायपुर करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में कवि आलोचक नासिर अहमद सिंकदर उपस्थित रहेंगे। सूत्र सम्मान समारोह का संचालन प्रखर सिंह जगदलपुर एवं आमोद श्रीवास्तव, नांदगांव द्वारा किया जाएगा।
इस सम्मान समारोह में डॉ. संजय अलंग की कविताओं पर एकाग्र नाट्य मंचन बिलासपुर के रंगकर्मी शैलेंद्र कुशवाहा के निर्देशन में खेला जायेगा। इस महत्वपूर्ण सम्मान समारोह में छत्तीसगढ़ के तमाम नगरों, कस्बों, शहरों के कवियों, लेखकों की उपस्थिति महत्वपूर्ण होगी। यह जानकारी सूत्र सम्मान के संयोजक वरिष्ठ कवि, नाट्यकार विजय सिंह ने दी।

 

Editor in chief | Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button