कोरबा

तानसेन चौक कोरबा के पास एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया गया।

कोरबा:- कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले में भेजे गए समन के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा द्वारा तानसेन चौक कोरबा के पास एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया गया।
धरना प्रदर्शन स्थल पर जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों ने मुंह पर काली पट्टी लगाकर तथा रामधुन के साथ शांति पूर्वक विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार द्वारा सेंट्रल एजेंसीज का दुरूपयोग किया जा रहा है। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी को बेवजह नोटिस जारी कर विपक्ष को दबाने का असफल प्रयास करने में लगी है।
सभापति श्याम सुंदर सोनी ने कहा कि पूरे देश भर में जनहित के मूल मुद्दों को दबाने के उद्देश्य से मोदी सरकार समय-समय पर बेवजह की कार्यवाही करने में लगी है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने मोदी सरकार के इशारे पर ई.डी. के द्वारा विपक्ष के बड़े नेताओं के खिलाफ बेवजह कार्यवाही को दुर्भावनापूर्ण कार्यवाही बताते हुए कहा कि मोदी सरकार देश में दुर्भावनापूर्वक कार्यवाही तथा नफरत की राजनिति करने पर तुली है। देश में अमन-चैन की चिंता करने के बजाए नफरत की राजनिति करने पर आमादा हो गई है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सपना चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष संतोष राठौर, पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीमती उषा तिवारी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम द्विवेदी, रेखा त्रिपाठी, कार्यवाहक अध्यक्ष सत्येन्द्र वासन, उपाध्यक्ष अवधेश सिंह, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, प्रदीप अग्रवाल, आनंद पालीवाल, रश्मि सिंह, पूर्व सभापति धुरपाल सिंह कंवर, जोन अध्यक्ष यशवंत चौहान, मो. शाहिद, लक्ष्मीनारायण देवांगन, पार्षद मुकेश राठौर, मस्तुल कंवर, बद्री किरण, रोपा तिर्की, अमरजीत सिंह, अरूण वर्मा, अनुज जायसवाल, दिनेश सोनी, एस. मुर्ति, बच्चु लाल मखवानी, ब्लॉक अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा, फरीद खान, सुमीत दुलानी, रामइकबाल सिंह, सुनीता तिग्गा, बद्री साहू, एफ.डी.मानिकपुरी, महेन्द्र थवाईत, पोषक दास महंत, भुनेश्वर राज, सुनील सुना, आगरदास मानिकपुरी, बनवारी पाहुजा, प्रदीप पुरायणे, मनीषा अग्रवाल, द्रोपती तिवारी, राजकुमारी महंत, शांता मण्डावे, पुष्पा पात्रे, दुर्गा सिंह, सीमा उपाध्यक्ष, गीता महंत, हाजी इकबाल दयाला, गजानंद साहू, प्रभात डड़सेना, जगन्नाथ थवाईत, ए.डी.जोशी,  मुन्ना खान, गिरधारी बरेठ, भुनेश्वर दुबे, राजेश यादव, प्रकाश महंत, संजू पैकरा, पंचराम आदित्य, पोषण वर्मा, श्यामु यादव, नाजीर खान, मनोज कुमार, रामनारायण रजक, अनिता वैष्णव, मंजू श्रीवास, विजय कुमार, विजय धींवर, सोनी कर्ष, मो. इदरीश मेमन आदि ने विरोध प्रदर्शन में अपनी उपस्थिति देते हुए विरोध दर्ज कराया।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button