रायपुर

थाना पुरानी बस्ती की त्वरित कार्यवाही

भाठागांव एचपी पेट्रोल पंप के पास हुई लूट के आरोपी को घटना के 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

रायपुर।  पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम देवचरण पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम अभिषेक माहेश्वरी के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी के पर्यवेक्षण में चोरी,लूट आदि संपत्ति संबंधी अपराधों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र अंतर्गत भाठागांव एचपी पेट्रोल पंप के पास हुई लूट के आरोपी को घटना के 24 घंटे के अंदर पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई।

दिनांक 01.08.2022 को प्रार्थी मोहम्मद जमील मेमन पिता मोहम्मद सिद्धक उम्र 48 वर्ष निवासी शमशान घाट के पास अमीनपारा थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर छत्तीसगढ़ थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 01.08.2022 के रात्रि 09:00 बजे भाठागांव एचपी पेट्रोल पंप के पास सर्विस रोड किनारे कपड़े बेच कर वापस अपने स्कूटर से घर के लिए निकल रहा था उसी समय भाटा गांव चौक तरफ से पैदल छोटू दादा नाम का लड़का पास आकर गाड़ी को रुकवा कर धमकी देते हुए ,भय दिखाकर पैसा की मांग किया पैसे नहीं है कहने पर तुझे जान से मार दूंगा कहकर और अपने आप को इस एरिया का गुंडा बदमाश होना बताकर जबरदस्ती बिक्री किए रकम नगदी 450 रूपये 05 नग लोवर कुल 750 रूपये कुल जुमला 1250 रूपये आधार कार्ड शहीद को लूट कर अपने अन्य साथी के साथ स्कूटी में बैठ कर भाग गया की प्रार्थी रिपोर्ट पर थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर छत्तीसगढ़ में अपराध क्रमांक 313/2022 धारा 392 भादवी कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान प्रार्थी के बताए अनुसार आरोपी छोटू साहू के घर दबिश देकर पकड़ कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर अपने अन्य साथी दिनेश निर्मलकर के साथ जुर्म करना स्वीकार किया आरोपियों के कब्जे से लूट की गई मशरूका को बरामद कर घटना में प्रयुक्त वाहन स्कूटी क्रमांक सीजी 04 एमएफ 8792 को जप्त कर आरोपीयान
1. छोटू उर्फ शत्रुघन साहू पिता ईश्वर साहू उम्र 21 वर्ष
2. दिनेश निर्मलकर पिता योगेंद्र निर्मलकर उम्र 24 वर्ष ,सकिनान छिर्रा पारा भाटा गांव थाना पुरानी बस्ती को दिनांक 02.08.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button