कोरबा

धारा 376 व पाक्सो एक्ट का पिछले 06 माह से फरार आरोपी गिरफ्तार।

पकडाने के डर से अपना मोबाईल व सीम बंद कर रायपुर के मांढर में छिपा था।

 एटीएम कार्ड के इस्तेमाल के आधार पर आरोपी को गिरफतार किया गया।

कोरबा(दीपका)/ दिनांक 27/06/2021 को मामले का आरोपी जांजगीर-चांपा निवासी प्रमोद कुमार गोस्वामी थाना – दीपका क्षेत्रांतर्गत निवासी नाबालिक लड़की अंजनी सोनी (परिवर्तित नाम) को अपने साथ भगा कर ले गया था लड़की के पिता की शिकायत पर थाना दीपका में उपरोक्त अपराध धारा में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक  कोरबा भोजराम पटेल (भा.पु.से)” के द्वारा मामले की पतासाजी हेतु विशेष निर्देश दिये थे।  अति पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा (रा.पु.से) के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह के हमराह में टीम गठित की गई थी। दौरान विवेचना की मोबाइल लोकेशन के आधार पर माह सितमबर 2021 में आरोपी का लोकेशन सहडोल म0प्र0 पता चला लोकेशन के आधार पर तत्काल पुलिस टीम सहडोल भेजी गई थी पुलिस के पहुंचने की भनक पहले ही आरोपी को लग जाने से वह सहडोल से फरार हो गया था। मौके से पीड़िता को बरामद कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया आरोपी पकड़ाने के डर से अपना मोबाइल व सीम बंदकर रायपुर के मांढर में स्पंज आयरन की फैक्ट्री में काम करने व वहीं रहने लग गया था। उसके घर जांजगीर-चांपा में कई बार दबिश दिया गया पर आरोपी नहीं मिला फिर आरोपी का बैंक डिटेल की जानकारी जांजगीर से लिया गया उसका एसबीआई बैंक जांजगीर में खाता मिला उसके खाते से उसके एटीएम कार्ड का डिटेल लिया गया तो पता चला रायपुर के ग्राम मांढर के पांडे किराना स्टोर से आरोपी कई बार अपना एटीएम स्वाईप किया है। जिसके आधार पर पुलिस टीम पांडे किराना स्टोर मांढर भेजी गई पांडे किराना स्टोर में लगे कैमरे से आरोपी की फोटो निकालकर आसपास के क्षेत्रों में पता तलाश करने पर आरोपी का निवास स्थल का पता चला जहां पर पुलिस पार्टी सिविल ड्रेस में पूर्व से तैनात थी। आरोपी जब अपनी रात की शिफ्ट पूरी कर प्रातः करीब 7:00 बजे अपने घर आया तो पुलिस पार्टी द्वारा उसे धर दबोचा गया। जिसे विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!