कोरबा/युवा कांग्रेस चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए बिसात बिछ गई है। प्रदेश अध्यक्ष पद की दौड़ म़े आशीष मोनू अवस्थी और आकाश शर्मा का नाम प्रमुख रुप से सामने हैं।
ऑनलाइन वोटिंग के जरिए चुने जाएंगे पदाधिकारी
युवक कांग्रेस का पूरा चुनाव ऑनलाइन होगा । जिसमें युवा कांग्रेस का एक ऐप WITH IYC नाम का बनाया गया है ।इस एप को राष्ट्रीय कांग्रेस ने तैयार किया है । इसमें पहले वोटर आईडी के साथ सदस्य बनना है, इसके लिए इस ऐप को डाउनलोड करना होगा । सदस्य के मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसके बाद वह मतदान के लिए योग्य होगा।
इसके बाद अध्यक्ष और अन्य पदों के दावेदारों के बैलेट पेपर एक-एक कर खुल जाएंगे। एक वोटर प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, जिला अध्यक्ष, जिला महासचिव और विधानसभा अध्यक्ष को वोट डाल सकेंगे । बताते हैं कि 1 मेंबर 5 वोट डालेंगे ।
प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में आशीष मोनू अवस्थी के पक्ष में युवाओं को जोड़ने के लिए कोरबा में अमर जायसवाल के साथ ,तुमूल चौहान,नीलू, नैना एवम अन्य साथी जुटे हुए हैं। जो विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर अधिक से अधिक युवाओं को संगठन से जोड़ने के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए आशीष अवस्थी मोनू के पक्ष में वोट डालवाकर जिताने के लिए जी जान से लगे हुए हैं।
अमर जायसवाल ने बताया कि आशीष मोनू अवस्थी के पक्ष में प्रचार करने के दौरान उन्हें व्यापक समर्थन मिल रहा है। युवा उनसे खुद जुड रहे हैं और उनके पक्ष में वोट देने की बात कह रहे हैं।
चुनाव और सदस्यता के बाद सबसे अधिक मतदान पाने वाले 3 उम्मीदवारों को दिल्ली बुलाया जाएगा ।जहां राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के शीर्ष नेता शीर्ष 3 का फिर से इंटरव्यू लेंगे ।इसमें उन्हें युवा कांग्रेस के लिए पूर्व में किए गए कार्यों की जानकारी देनी होगी इंटरव्यू में जिसका परफॉर्मेंस बेहतर होगा उसे ही अध्यक्ष घोषित किया जाएगा।