आज 19 जनवरी महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि पर कोसाबाड़ी मंडल के द्वारा बुधवारी स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया व वीरों में वीर परम योद्धा को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष राजीव सिंह नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल प्रदेश महिला कार्यकारिणी सदस्य ज्योति वर्मा ,मंजू सिंह ,मनोरमा शर्मा , शिव चंदेल,के साथ मंडल अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा , सुमन सोनी , राजेश सोनी,चंदन सिंह , राजेश राठौर, रितेश कुमार साहू , पंकज देवांगन, गुलजार सिंह ,स्वाति कश्यप , पुष्प कला साहू, निर्मला चक्रधारी दिनेश, वैष्णव, सतीश केसरवानी,पार्षदगण में निखिल शर्मा , नरेंद्र देवांगन , नारायण दास महंत, लोकेश्वर चौहान के साथ बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता उपस्तित रहे।
इसके पश्चात कोसाबाड़ी मण्डल के द्वारा भाजपा के पार्टी फंड में माइक्रो डोनेशन का अभियान प्रारंभ किया जिसमें पार्टी के सदस्य नमो एप के माध्यम से पार्टी फंड में 5 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक डोनेट कर सकते है ।