कोरबा

युवा कांग्रेस जिला कोरबा ने किया अर्धनग्न अवस्था मे प्रदर्शन साथ रेलवे अधिकारियों को लगाई जमकर फटकार..!

कोरबा,गेवरा स्टेशनों से यात्री ट्रेनों का परिचालन, जनरल टिकट काउंटर प्रारम्भ, एव यात्री ट्रेनों को सही समय मे चलाने की मांग.!

10 दिवस में मांग न मानने पर मालगाड़ीयो की परिवहन रोकने की घोषणा…!

युवा कांग्रेस जिला कोरबा द्वारा युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन दास के नेतृत्व में कोरबा रेलवे द्वारा यात्री ट्रेनों के परिचालन प्रारम्भ करने,जनरल टिकट काउंटर प्रारम्भ करने एव ट्रेनों की लेटलतिफी बन्द करने की मांग को लेकर रेलवे स्टेशन कोरबा में जमकर नारेबाजी करते हुए अर्धनग्न अवस्था में धरना किया गया एव रेलवे प्रशासन को जमकर लताड़ लगाया गया तत्पश्चात रेलवे डीआरएम के नाम का पत्र सौंपा गया एव 10दिवस में मांग पूर्ण न होने की दशा में मालगाड़ीयो का परिवहन बन्द करने की चेतावनी दी गई….!

https://youtu.be/Kfe0SgcnfRc
इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन दास ने कहा की — हमारे द्वारा पूर्व में पत्र सौंपा गया था कि रेलवे कोरबा में अनेक समस्या है परंतु रेलवे के द्वारा गेवरा एव कोरबा स्टेशन में यात्री ट्रेनों के परिचालन में जमकर लापरवाही बरती जा रही है कोविड के नाम पर ट्रेने पहले बंद कर दी गई अब सामान्य स्थिति होंने के बाद भी रेलवे के द्वारा सिर्फ और सिर्फ कोयला लदान में रिकॉर्ड बनाने के चक्कर मे नागरिकों का जीना दुशवार कर दिया गया है यात्री ट्रेनों को पहले तो बंद कर दिया गया और अब कुछ ट्रेनों को चालू किया गया है परंतु 11 की ट्रेन 3 बजे शाम की ट्रैन रात में ये स्थिति कर रखे है साथ ही साथ जनरल टिकट भी बंद कर दिया गया है हम मांग करते है कि रेलवे हमारी मांगो को संज्ञान में लेते हुए त्वरित निराकरण की मांग की गई परंतु रेलवे द्वारा और भी ट्रेनों को बंद किया जा रहा है इसी तारतम्यता में विरोध स्वरूप अर्धनग्न अवस्था मे जमकर नारेबाजी करते हुए धरना किया गया एव चेतावनी दी गई की 10 दिवस में मांग न मानने पर मालगाड़ियों का परिवहन बन्द किया जाएगा जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी रेलवे प्रशासन की होगी….!

इस अवसर पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष दीपक वर्मा ने कहा की — रेलवे अपनी मनमानी पर उतारू है आमजनों को परेशान करना उनकी आदत बन चुकी है एनएसयूआई लगातार आमजनों के हित के लिए कार्य करती है और करते रहेगी।

युवा कांग्रेस जिला कार्यकारिणी समिति सदस्य दीपेश यादव,जिला सचिव शुभम महन्त,जयकिशन पटेल,रामकुमार पटेल,बबलू मारूवा एनएसयूआई से दिवाकर राजपूत,जुनैद मेमन,रितेश पाण्डेय,ब्लॉक महासचिव राजेशमनहर,गुलसंदीप,नदीम,अभिषेक,अशोक पटेल,बिट्टू साहू,सौरभ रवानी,अभिषेक,विशाल मिरी,राज,सागर,बन्ता,मनीष सुजीत,राजेश,और अनेक युवा कांग्रेसी एव एनएसयूआई के साथी उपस्थित उपस्थित थे.

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!