कोरबा

हरदीबाजार पुलिस की अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्यवाही जारी

बैटरी चोरी करने वाला 01 आरोपी गिरफ्तार

आरोपी के कब्जे से 04 नग बैटरी बरामद

आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

हरदीबाजार।  चौकी हरदीबाजार क्षेत्रान्तर्गत डीजल, कोयला, कबाड़ चोरों पर लगातार धरपकड़ की कार्यवाही की जा रही है इसी तारतम्य में आज दिनांक 16.07.2022 को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम रेंकी निवासी एक व्यक्ति ग्राम चैतमा से बैटरी चोरी कर लाकर अपने घर में छिपाकर रखा है कि सूचना पर हमराह स्टॉफ एवं गवाहान के ग्राम रेंकी जाकर आरोपी राजू पटेल से पूछताछ करने पर आरोपी राजू पटेल द्वारा संतोशप्रद जवाब न देते हुए बातों में उलझा रहा था जिससे कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपना नाम राजू पटेल पिता टिकैतराम पटेल उम्र 26 वर्ष साकिन चैतमा हाल मुकाम ग्राम रेंकी अपने ससुराल में रहना बताया तथा दिनांक 14.07.2022 को अपने घर चैतमा जाने के दौरान रात्रि में वापस आते समय ग्राम चैतमा में रोड बनाने वाली कंपनी के अंदर घूसकर कंपनी के अंदर से कुल 04 नग बैटरी जिसमे से 02 नग एक्साईड कंपनी की कीमती 15000/- रू. तथा दो नग पावर जोन कंपनी की बैटरी जिसकी कीमती 13000/- रू कुल जुमला 28,000 रू को रखा था। जिससे आरोपी राजू पटेल को उक्त बैटरी रखने व खरीदने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज या रसीद हो तो पेश करने बाबत् नोटिस दिया गया जो आरोपी राजू पटेल द्वारा बैटरी रखने व खरीदने के संबंध में कोई कागजात नही होना बताने पर चोरी की होने की पूर्ण संभावना पर गवाहों के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के 04 नग बैटरी जुमला कीमती 28,000/- रू को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का कृत्य धारा सदर 41 (1-4) जा.फौ./379 भादवि. का घटित करना पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध इस्तगासा क्रमांक 21/2022 धारा 41 (1-4) जा.फौ./ 379 भादवि. कायम कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक मयंक मिश्रा चौकी प्रभारी हरदीबाजार, प्रआर. 215 ओमप्रकाष डिक्सेना, आरक्षक 271 संजय चन्द्रा, आरक्षक 754 कमल कैवर्त, आरक्षक 644 प्रवीण राजवाड़े, आरक्षक 868 हेमंत कुर्रे, आरक्षक 213 गौकरण श्याम, आरक्षक 172 गौतम पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!