कोरबा

अटल आवास की जनता को महापौर कर रहे है गुमराह, अटल आवास की मरम्त की महापौर मद से घोषणा की थी अब मुकरे महापौर :- हितानंद अग्रवाल

कोरबा,ट्रैक सिटी न्यूज़। पंप हाउस अटल आवास सहित निगम क्षेत्र में निर्मित अटल आवासों की स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुकी है, बीते माह 2 दिन की बारिश में अटल आवास का छज्जा टूट कर गिर गया तय, जिसका नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, पार्षद सुश्री ऋतु चौरसिया, पूर्व पार्षद रामकिशोर यादव ने अटल आवास निवासियों के बुलावे पर निरीक्षण कर 2 मई को कलेक्टर को पत्र लिखा और आग्रह किया है कि उक्त मकानों की मरम्मत करायें ताकि यहां रह रहे गरीब परिवारों के जीवन में किसी तरह की अनहोनी न हो। मांग पूरी नहीं होने पर भाजपा पार्षद दल ने टीपी नगर स्थित महापौर निवास के घेराव की घोषणा की थी |

नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा कि आज अटल आवास सहित पूरे क्षेत्र की जनता महापौर की कथनी और करनी को भलीभांति समझ चुकी हैं, महापौर वार्ड क्रमांक 14 पंप हाउस से पार्षद है, उनके ही वार्ड में निवासरत अटल आवास के 200 परिवार के साथ भाजपा पार्षद दल ने महापौर निवास घेराव की घोषणा की थी, जिसकी भनक महापौर को लगते ही कोरबा सांसद, अपर जिलाधीश, अपर आयुक्त को लेकर महापौर अटल आवास पहुचे थे भारी विरोध के बीच मे महापौर ने अटल आवास की मरम्त के किए महापौर मद से राशि देने की सार्वजनिक घोषणा की थी जिससे वे आज मुकर चुके है और उन्होंने जिलाधीश को पत्र लिखकर डीएमएफ मद से अटल आवास मरम्त की मांग की है |

कोरबा की जनता को महापौर ने एक बार पुनः गुमराह किया है जिसके कारण अटल आवास की जनता में महापौर, विधायक के खिलाफ भारी रोष व्याप्त है |

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!