बिलासपुर

एनटीपीसी राखड डेम से 70 बोरी सेनोस्पियर चोरी करने वाले चोर सीपत पुलिस के हत्थे चढा ।

कोरबा/बिलासपुर,ट्रैक सिटी न्यूज़। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है, दौरान देहात भ्रमण पेट्रोलिंग जरिये मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ की रामायण पटेल निवासी कौडिया अपने घर में एनटीपीसी राखड डेम से सेनोस्पियर चोरी कर रखा है जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह(भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल देव शर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक सी.डी.लहरे एस. जे. पी. यु. जिला बिलासपुर को देकर मार्गदर्शन प्राप्त कर टीम बना कर ग्राम कौडिया रामायण पटेल के घर में जाकर मुखबीर के बताये अनुसार मकान का तलाशी लिया गया जो रामायण पटेल के मकान से 70 बोरी सेनोस्पियर किमती 14000रू का मिला जिससे चोरी किये सम्पत्ति के संबंध में बारिकी से पुछताछ करने पर अपने साथी दुखूराम साहू के साथ एनटीपीसी राखड डेम के पास से चोरी करना बताया जो आरोपी दुखूराम साहू को भी गिरफ्तार किया गया है। उक्त सेनोस्पियर के संबंध मे दस्तावेज मॉग किया गया जो कोई कागजात नही होना लिखवाकर देने पर चोरी का समान होने की पूर्ण अंदेशा होने पर आरोपीयों के विरूध्द इस्त. क. 07/2022 धारा 41 (1-4) जा. फौ. / 379 भादवि कायम कर आरोपी को दिनॉक 09.04.2023 को गिरफ्तार किया गया है जिसे कल दिनॉक 10.04.2023 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जायेगा।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक हरीशचंद्र टांण्डेकर, प्र. आर. 492 सैय्यद अकबर अली, आर. 1292 दिनेश कर्ष की विशेष भुमिका रही।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!