गरियाबंद

कलेक्टर अग्रवाल की मौजूदगी में मतदान सामग्री वितरण का ड्राई रन सम्पन्न।

25 अप्रैल को मतदान दलों को वितरित की जाएगी मतदान सामग्री।

गरियाबंद (ट्रैक सिटी)/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में 26 अप्रैल को होने जा रहे लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज गरियाबंद के मंडी परिसर में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक अग्रवाल की मौजूदगी में 25 अप्रैल को होने वाले मतदान सामग्री वितरण का ड्राई रन किया गया। इस दौरान कलेक्टर अग्रवाल ने विधानसभा वार बनाए गये मतदान सामग्री वितरण काउंटर तथा अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मतदान सामग्री वितरण में ड्यूटी लगाये गये कर्मचारियों को 25 अप्रैल की सुबह निर्धारित समय में आकर काउंटर प्रभारी के समक्ष अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिये। साथ ही नियमानुसार एवं निर्धारित प्रक्रिया के तहत मतदान अधिकारियों को मतदान सामग्री वितरित करने के निर्देश दिये। मतदान अधिकारियों को निर्वाचन सामग्री प्रदान करने के लिए राजिम और बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा अंतर्गत 13-13 काउंटर बनाये गये है। इन्ही काउंटरों के माध्यम से मतदान दल को मतदान सामग्रियां ईवीएम मशीन, कम्पार्टमेंट एवं स्याही आदि प्रदान की जायेगी। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत रीता यादव, अपर कलेक्टर अरविंद पाण्डेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार गोलछा, दोनों सहायक रिटर्निंग ऑफिसर सहित नोडल अधिकारी एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

इस दौरान कलेक्टर ने दोनों विधानसभाओं के सामग्री वितरण की रूपरेखा की जानकारी लेते हुए, पोलिंग पार्टी के आवागमन की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मतदान दलों के लिए सामग्री वितरण स्टॉल तक आवागमन सुनियोजित होनी चाहिए, उन्होंने विधानसभाओं के सामग्री वितरण की जानकारी हेतु साइनेज लगाने के निर्देश दिए, ताकि मतदान दलों को आवश्यक परेशानी न हो। इस दौरान उन्होंने नोडल अधिकारी, वाहन प्रभारी को पर्याप्त बस एवं पार्किंग के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि विधानसभा वार बसों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिए, जिससे आवागमन में सहुलियत हो। कलेक्टर ने सामग्री वितरण-वापसी परिसर में नाश्ता और भोजन की व्यवस्था की जानकारी ली। खाद्य विभाग द्वारा जानकारी की गई कि परिसर में नाश्ता और भोजन की सुविधा उपलब्ध की गई है। साथ ही पेयजल हेतु कार्यपालन अधिकारी पीएचई को निर्देशित किया। मतदान दलों को प्रदान की जाने वाली मेडिकल किट बनाए गए है, जो प्रत्येक मतदान दल को प्रदान किया जा रहा हैं। इस दौरान कलेक्टर स्ट्रॉन्ग रूम भी पहुंचे, यहां उन्होंने सभी से सामग्री वितरण के संबंध में निर्देश देते हुए उनसे रूट मैप की जानकारी ली तथा वितरण पश्चात सामग्री वापसी हेतु आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्धारित रूट अनुसार ही सामग्री का आवागमन किया जाए।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!