खैरागढ़

चुनाव आयोग ने किया खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव का ऐलान, जानिए तिथि…

 

खैरागढ़। इलेक्शन कमीशन आफ इंडिया ने देश भर में रिक्त लोकसभा और विधानसभाओं के उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। जिन जगहों स्थानों पर चुनाव होना है उनमें छत्तीसगढ़ का खैरागढ़ विधानसभा भी शामिल है।

चुनाव आयोग की घोषणा के मुताबिक खैरागढ़ में 12 अप्रैल को मतदान होगा। 16 अप्रैल को काउंटिंग और नतीजे की घोषणा होगी। चुनाव आयोग द्वारा इस ऐलान के साथ ही राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। आयोग की घोषण के मुताबिक नामिनेशन की अंतिम तारीख 24 मार्च होगी। 25 मार्च नामिनेशन की स्कू्रटनी होगी। 28 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। और फिर उसके बाद 12 अप्रैल को मतदान होगा।उल्लेखनीय है कि खैरागढ़ विधायक देवव्रत सिंह का निधन के बाद से खैरागढ़ सीट खाली है।

खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव―

▪️17 मार्च- नामांकन प्रारंभ
▪️24 मार्च- नामांकन अंतिम तिथि
▪️25 मार्च- स्कूटनी
▪️28 मार्च- नाम वापसी अंतिम तिथि
▪️12- अप्रैल – मतदान
▪️16 – अप्रैल- मतगणना

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!