गरियाबंद

जिले के वरिष्ठजनों के घर – घर जाकर मतदान हेतु किया जा रहा जागरूक। पीला चावल एवं नारियल भेंटकर वरिष्ठ मतदाताओं का किया गया सम्मान।

गरियाबंद(ट्रैक सिटी)/ लोक सभा निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत लोगो में मतदान के प्रति जागरूक करने एवं शत – प्रतिशत मतदान करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार स्वीप के नोडल तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के मार्गदर्शन में जिले में लगातार स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज वृद्धजन मतदाताओं के घरों पर महिला समूहों के सदस्यों एवं ऑगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने डोर -टू डोर विजिट कर मतदान के प्रति जानगरूता लाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर जिले के सभी ग्रामों में 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं को मतदान के तिथि से अवगत कराकर मतदान दिवस के दिन मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। आज जिले के ग्राम गायडबरी, सेन्दमुड़ा, रानीपरतेवा, मोंगरा, कोसमी, रूवाड़, फुलझर, पटपरपाली, मजरकट्टा, हरदी, चिखली, पिपरहट्टा, देवगांव, बोडर्राबांधा, परसदाखुर्द, खुड़ियाडीह, बोईरगांव सहित अन्य गांवो में मतदाता जागरूकता रैली, घर-घर जाकर मतदान की तिथी से अवगत कराया गया। साथ ही मतदान के लिए दिवारों पर स्टिकर्स का चस्पा किया गया। इसके अलावा विभिन्न गांवों में कलश यात्रा निकाली गई। मतदाता जाकरूकता के लिए मतदाता शपथ, क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही मतदान जागरूता के तहत 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वृद्धजनों के घर – घर जाकर पीले चावल का तिलक, नारियल भेंट कर 26 अप्रैल को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। इसके साथ ही मतदाता जागरूकता रैली, मतदाता शपथ ग्रामजनों के साथ लिया गया । रैली में स्व सहायता समूह की महिला आंगनवाडी कार्यकर्ताओं एवं ग्राम वासियों द्वारा अपने हाथों में “लोकतन्त्र का सबसे बड़ा पर्व है, मतदान करना हम सबका फर्ज है” आपका वोट आपकी ताकत, दोनो बने देश की ताकत “सारा काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो स्लोगन लिखी तख्तियां लगाई गइ। ऐसे मतदान केन्द्र जहाँ विगत चुनावों के दौरान मतदान का प्रतिशत कम रहा विशेषकर उन क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत में वृद्धि किये जाने हेतु रैली के साथ घर-घर जाकर स्व सहायता समूह की महिला, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं एवं ग्रामवासियों द्वारा मतदान के प्रति जागरूक किया गया है।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!