कोरबा

बाक्सिंग कोच ट्रेनिंग कैम्प में कोरबा के 3 खिलाडी दिखाएंगे जौहर

कोरबा, ट्रैक सिटी न्यूज़। इंडियन बाक्सिंग फेडरेशन के सहयोग से.ग.बाक्सि़ग संघ द्वारा आयोजित बाक्सिंग कोच ट्रेनिंग कैम्प में कोरबा के दउवा, यादव, ईश्वर दास तथा सुभम प्रजापति का चयन किया गया है। इंडियन बाक्सिंग फेडरेशन द्वारा जमीनी स्तर पर योग्य बाक्सिंग खिलाड़ियों को सही ट्रेनिंग और मार्गदर्शन देने के लिए सभी राज्यों में कोच ट्रेनिंग कैम्प आयोजित किया जा रहा है। भिलाई में आयोजित कोच ट्रेनिंग कैम्प में भारतीय टीम के पूर्व बाक्सिंग कोच द्रोणाचार्य अवार्डी शिव सिंह ट्रेनिंग दे रहे हैं। 7 दिवसीय कैम्प में प्रशिक्षित कोच अधिकृत रूप से छत्तीसगढ़ में बाक्सिंग खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दे सकेंगे।

बाक्सिंग संघ के अध्यक्ष शशि सिंह तथा सचिव नूतनसिंह ठाकुर ने कोरबा से तीन खिलाड़ियों दउवा यादव, ईश्वर दास, शुभम प्रजापति का चयन होने पर खुशी जाहिर किया है, इसका लाभ कोरबा के नये और प्रतिभावान बाक्सिंग खिलाड़ियों को मिलेगा।कोरबा। इंडियन बाक्सिंग फेडरेशन के सहयोग से छः.ग.बाक्सि़ग संघ द्वारा आयोजित बाक्सिंग कोच ट्रेनिंग कैम्प में कोरबा के दउवा, यादव, ईश्वर दास तथा सुभम प्रजापति का चयन किया गया है। इंडियन बाक्सिंग फेडरेशन द्वारा जमीनी स्तर पर योग्य बाक्सिंग खिलाड़ियों को सही ट्रेनिंग और मार्गदर्शन देने के लिए सभी राज्यों में कोच ट्रेनिंग कैम्प आयोजित किया जा रहा है। भिलाई में आयोजित कोच ट्रेनिंग कैम्प में भारतीय टीम के पूर्व बाक्सिंग कोच द्रोणाचार्य अवार्डी शिव सिंह ट्रेनिंग दे रहे हैं। 7 दिवसीय कैम्प में प्रशिक्षित कोच अधिकृत रूप से छत्तीसगढ़ में बाक्सिंग खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दे सकेंगे।
बाक्सिंग संघ के अध्यक्ष शशि सिंह तथा सचिव नूतनसिंह ठाकुर ने कोरबा से तीन खिलाड़ियों दउवा यादव, ईश्वर दास, शुभम प्रजापति का चयन होने पर खुशी जाहिर किया है, इसका लाभ कोरबा के नये और प्रतिभावान बाक्सिंग खिलाड़ियों को मिलेगा।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!