कोरबा

रामपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत करतला ब्लॉक में सांसद ज्योत्सना महंत ने किया जयभारत सत्याग्रह के तहत जनसम्पर्क एवं नुक्कड़सभा

कोरबा,ट्रैक सिटी न्यूज़। राहुल गांधी ने संसद में मोदी-अडाणी के रिश्ते पर प्रश्न किया तो साजिश के तहत उनकी सदस्यता समाप्त कर दी गई लेकिन हम यह सवाल लगातार उठाते रहेंगे। उक्त कथन सांसद ज्योत्सना महंत ने रामपुर विधानसभा के करतला ब्लॉक में आयोजित जय भारत सत्याग्रह के तहत आयोजित नुक्कड़ सभा में व्यक्त किया। उन्होने आगे कहा कि राहुल गांधी जब यह सवाल उठा रहे थे तो उनके कथन को म्युट कर दिया गया। पूर्व विधायक श्याम लाल कंवर, सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा ग्रामीण, पूर्व अध्यक्ष हरीश परसाई, पूर्व जिला पंचायत सदस्य फुलसिंह राठिया, दौलत राम राठिया ब्लॉक अध्यक्ष करतला, गीता गबेल, मेहदी चौहान, किरण चौरसिया आदि ने भी नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
इस अवसर पर ग्राम दादरकला में जिवराखन सरपंच पति, मोती चौहान, प्रदीप केंवट, दुष्यंत कंवर, ईतवार सिंह, छबिकिरण, कुलदीप कंवर, डीगम्बर साहू, लता कंवर, सुशीला वैष्णव, पार्वती, मंगली बाई, रामावतार गिरधारी, ओमप्रकाश, ग्राम फत्तेगंज में दिलेश्वर सिंह उपसरपंच, श्याम कुमार मन्नेवार, शिवनंदन पूर्व सरपंच, बिरेन्द्र पैकरा, सहसराम, गोपाल कंवर, लक्षराम यादव, दादुलाल यादव, संगीता कंवर, जामबाई, कुमारी बाई वैष्णव, उर्मिला बाई मन्नेवार, कमल सिंह कंवर, मयाराम कंवर, लखीराम कंवर, भरत सिंह पैकरा, पवन कुमार मरावी, चितरंजन चौकसे, मोहन लाल, संतोषी सोनी, डोरेलाल सोनी, नसर खान, रामनाथ, ग्राम गनवारी में विशम्भर सिंह, विश्राम राठिया सरपंच, मानसिंह कंवर, गंगाराम साहू, पुनीराम कंवर, लच्छन सिंह कंवर, सुकलाल, उमेन्द्र सिंह, माधो पटेल, आनंद सिंह कंवर, चैतराम कंवर, संजय कुमार, उदेश्वर राठिया, बृजबाई कंवर, ललिता बाई कंवर, रामायण सिह कंवर, उदेय दिवाकर, सुलोचना राठिया, रतनबाई पटेल, डामरबाई पटेल, राजबाई मितानिन, चंचल बाई मितानिन, सुनीता बाई कंवर, रामबाई, पारवती कंवर, रामनाथ कवर, ग्राम औराई में मानसिंह कंवर, रामलाल कंवर, तिरन्ता कंवर, तुलसी कंवर झूलोबाई कंवर, अमरबाई कंवर, गणेशराम मन्नेवार, रमोल कंवर, गजेन्द्र मन्नेवार, विनोद कुमार, संतोष कुमार, समारूराम साहू, राजन कुमार, ग्राम गिधौरी में विज्ञानी बाई कंवर सरपंच, लिलाम्बर सिंह कंवर, बिरिच्छराय चौकसे, श्याम कुंमार दिवाकर, सुरेन्द्र सिंह कंवर, गोपाल सिंह, माधोदास, दिनेश दिवाकर, जयकिशन, अशोक सिंह कंवर, गीता कर्ष, उर्वशीदेवी पंच, शान्ता मरकाम पंच, रमशीला कंवर, सरिता कंवर, तीजबाई कंवर, केशरबाई, सरिता कंवर, धर्मिन चौहान उपसरपंच, तिरथबाई, ललिता कंवर, जगदम्बा कंवर, धनबाई, परवतिया कंवर उपसरपंच सहित गांव के लोग उपस्थित थे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!