रायपुर

हेल्पलाईन में समस्या समाधान के लिए अब तक 849 फोन कॉल

रायपुर,02 मार्च(ट्रैक सिटी न्यूज़) छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रो. व्ही.के. गोयल के आदेशानुसार हेल्पलाईन के टोल फ्री नंबर 18002334363 पर प्रातः 10.30 बजे शाम 5.30 बजे तक निरंतर विद्यार्थियों, पालकों और शिक्षकों द्वारा अपनी समस्याएं बताई जा रही हैं, जिसका मंडल द्वारा त्वरित समाधान किया जा रहा है। हेल्पलाईन पर परीक्षा से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए 21 फरवरी से 01 मार्च तक 849 फोन कॉल आए। हेल्पलाईन का संचालन शासकीय अवकाश और रविवार को छोड़कर किया जा रहा है।
हेल्पलाईन के टोल फ्री नंबर पर परीक्षार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रश्न परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा शुरू होने से पहले पूछे जा रहे हैं। हेल्पलाईन में 1 मार्च को कक्षा 10वीं हिन्दी विषय के लिए प्रथम पाली में श्रीमती पुष्पा वर्मा, डॉ. लीली साहू और द्वितीय पाली में श्रीमती रागिनी अवस्थी, श्रीमती मंजू सिंह विषय-विशेषज्ञ द्वारा संबंधित सवालों के जवाब देते हुए समस्या का समाधान किया गया। साथ ही मंडल के उप सचिव जे.के. अग्रवाल, नोडल अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार साहू, सहायक प्राध्यापक श्रीमती प्रीति शुक्ला, श्रीमती अलका दानी के सहयोग से विद्यार्थियों द्वारा रखी गई समस्याओं का समाधान किया गया।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!