कोरबा

4 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारी अधिकारी फ़ेडरेशन मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

 

कोरबा,04 मार्च (ट्रैक सिटी न्यूज़) छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर विधानसभा चुनाव को देखते हुए सर्व सम्मति से चार सूत्रीय मांगों को लेकर आज समस्त तहसील/ब्लॉक / जिला स्तर पर अश्वासन नहीं समाधान आंदोलन की कड़ी मे कोरबा जिले मे भी दिनांक 3 मार्च को तानसेन चौक कोरबा में दोपहर 3 बजे एकत्र हो कर रैली निकालकर मांगों के समर्थन में माननीय मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा गया ।
शासन के उपेक्षा पूर्ण रवैया से कर्मचारी अधिकारी के अधिकारों का हनन के फलस्वरूप मांगों के निराकरण हेतु लोकतान्त्रिक विरोध कर शासन का ध्यान आकृष्ट करने के लिए चरणबद्ध आश्वासन नहीं समाधान आंदोलन करने का निर्णय लिया गया था जो कि प्रथम चरण 3 मार्च 2023 को जिला ब्लाक तहसील स्तरीय रैली निकालकर प्रदर्शन ज्ञापन।द्वितीय चरण 18 मार्च 2023 को राजधानी रायपुर में प्रांत स्तरीय विशाल महा धरना प्रदर्शन
हमारी मुख्य मांगे निम्नानुसार है
01/ लिपिक संवर्ग के वेतन विसंगति का निराकरण, एल बी संवर्ग का पूर्व सेवा गणना करते हुए ops का लाभ,साथ ही सहायक शिक्षक, शिक्षा संवर्ग ,स्वास्थ्य संवर्ग, महिला बाल विकास सहित अन्य कर्मचारी संवर्ग का वेतन विसंगति सहित 14 सूत्री मांगों के लिए गठित दिनांक 17 सितंबर 2021 पिंगवा कमेटी की रिपोर्ट सरकार को तत्काल सौंपी जाने हेतु ।
2/प्रदेश के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को लंबित 5% महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता स्विकृति आदेश शीघ्र जारी किए जाने।
3/जन घोषणा पत्र में उल्लेखित चार स्तरीय पदोन्नत वेतनमान स्वीकृति आदेश जारी किया जाए साथ ही घोषणा पत्र में उल्लेखित अन्य मांगों को शीघ्र पूरा किया जाने ।
04/प्रदेश के विभिन्न कर्मचारी संगठनों द्वारा समय-समय पर अपनी मांगों को लोकतांत्रिक तरीके से शासन के समक्ष रखने के लिए रायपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत पंडरी, पुराना बस स्टैंड को धरना स्थल घोषित किया जाने जाने सम्बन्धी मांगों को लेकर 03मार्च को संयोजक के आर डहरिया , कार्य. संयोजक जगदीश खरे,महामंत्री तरूण सिंह राठौर ,प्रवक्ता ओमप्रकाश बघेल के नेतृत्व मे फ़ेडरेशन के समस्त पदाधिकारियों द्वारा कर्मचारी अधिकारी फ़ेडरेशन जिला कोरबा के सभी सम्बद्ध एवं घटक संगठनों के पदाधिकारियों की उपस्थिति मे 03मार्च 2023 को 4:00बजे आई टी आई तानसेन चौक से रैली के माध्यम से अपर कलेक्टर प्रदीप कुमार साहू के माध्यम से मा. मुख्य्मंत्री एवं मुख्य सचिव को ज्ञापन सौपा गया। आज के ज्ञापन कार्यक्रम मे मुख्य रूप से के आर डहरिया,जगदीश खरे, तरुण सिंह राठौर, ओमप्रकाश बघेल,प्यारे लाल चौधरी, एसके द्विवेदी,आर के पांडे,एन के रजवाड़े,एमके मिश्रा,एमआर डहरिया,संतोष शुक्ला,मुकेश कुमार कैवर्त, कृष्णा दास महंत,अनूप सिंह कोराम, के डी पात्रे, संतोष कुमार कर्ष,अनीता राठौर,ज्योति सिंह, किरण मृधा,संगीता मसीह, जोशन आदित्य, बीडी वैष्णव, आरडी केसकर, सुभाष डनसेना, बाल गोविंद जयसवाल, ए आर रात्रे, राजेश महंत एवं सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!