कोरबा

ग्राम शाखा विस्तार “अरुणोदय” शिविर आज से

 

कोरबा/ट्रैक सिटी न्यूज। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कोरबा जिला के द्वारा ग्राम विकास तथा संस्कृति की रक्षा हेतु तीन दिवसीय शिविर का आयोजन सरस्वती हायर सेकेंडरी विद्यालय बुधवारी कोरबा में किया जा रहा है। इस शिविर को अरुणोदय नाम दिया गया है। 6 नवंबर को शिविर का उद्घाटन संघ के छत्तीसगढ़ प्रांत प्रचारक प्रेम सिदार द्वारा किया जाएगा।

आयोजकों ने बताया कि तीन दिवसीय शिविर 8 नवंबर तक यहां पर चलेगा जिसमें 154 गांव के 500 से अधिक नए कार्यकर्ता शामिल होंगे । उद्घाटन अवसर पर समग्र ग्राम विकास प्रमुख जितेन्द्र सिंह,गौसेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष विशेश्वर पटेल,स्वयं के गाव सोनंडीह को आदर्श बनाने वाले हेमराज सिंह सारंवा ,प्रांत अधिकारी अवधेश दुबे कुम्हारी सह प्रांत प्रचारक नारायण नामदेव विघा भारती के अध्यक्ष जुडावन ठाकुर विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे । 3 दिन के इस शिविर के अंतर्गत कई सत्र आयोजित किए जाएंगे और इसके माध्यम से नए स्वयंसेवकों को संघ की विचारधारा के अलावा विभिन्न गतिविधियों के बारे में समग्र रूप से मार्गदर्शन दिया जाएगा। शिविर स्थल से संबंधित व्यवस्थाओं के लिए जिले के स्वयंसेवकों को आवश्यक दायित्व दिया गया है । 8 नवंबर को शिविर का समापन मध्यक्षेत्र प्रचारक अशोक पोरवाल द्वारा होगा।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!