कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने शहरी और ग्रामीण इलाकों में खुले हुए तथा अनुपयोगी बोरवेल्स को तत्काल बंद करने के निर्देश दिये थे। खुले हुए बोरवेल्स की सूचना देने के लिए फोन नम्बर भी जारी करने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये हैं। कलेक्टर के निर्देश पश्चात खुले हुए बोरवेल्स की सूचना देने के लिए फोन नम्बर जारी कर दिये गये है। नागरिकगण दुर्घटना संभावित खुले हुए तथा अनुपयोगी बोरवेल्स की सूचना फोन नम्बर 6265881469 पर फोन करके या मैसेज के माध्यम से दे सकते है। कलेक्टर श्रीमती साहू ने खुले हुए बोरवेल्स को तत्काल बंद करने तथा ऐसे बोर की जानकारी देने के लिए जारी फोन नम्बर की मुनादी गांवों व शहरी क्षेत्रों में करवाने के निर्देश सभी एसडीएम और जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिये हैं।