कोरबा

निगम के लगातार प्रयासों से लोगों के व्यवहार में आ रहा परिवर्तन, अधिकतर लोग मास्क पहनकर निकल रहे घर से बाहर

सभी जोन में आज भी सक्रिय रहा निगम का अमला, बिना मास्क पहने मिले लोगों पर अब तक निगम ने लगाया 42000 रूपये का अर्थदण्ड

कोरबा/ट्रैक सिटी- कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के मार्गदर्शन एवं आयुक्त कुलदीप शर्मा के दिशा निर्देशन में निगम द्वारा कोरोना संक्रमण के प्रति चलाए जा रहे जनजागरूकता अभियान का असर अब दिखाई देने लगा है, अधिकतर लोग मास्क पहनकर घरों से बाहर निकल रहे हैं। वहीं आज भी निगम के सभी जोन में अमला पूर्ण रूप से सक्रिय रहा तथा बिना मास्क पहने लोगों पर कार्यवाही की तथा अर्थदण्ड लगाया।  निगम के सभी जोनांतर्गत अब तक 42000 रूपये का अर्थदण्ड मास्क न पहनने वालों पर लगाया जा चुका है।

कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के मार्गदर्शन एवं आयुक्त कुलदीप शर्मा के दिशा निर्देश में नगर पालिक निगम केरबा द्वारा कोरोना संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने हेतु लोगों को जागरूक करने  के संबंध में निरंतर कार्यवाही की जा रही है। लोगों को समझाईश दी जा रही है कि वे घरों से ब ाहर निकलने पर अनिवार्य रूप से मास्क पहनें, सार्वजनिक स्थानों व भीड़भाड़ वाली जगहों, दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग अपनाएं एवं कोविड प्रोटोकाल का पालन करें। निगम द्वारा इस दिशा में चलाए जा रहे अभियान का असर अब दिखने लगा है, अधिकतर लोग मास्क लगाकर ही घर के बाहर निकल रहे हैं तथा यथासंभव सोशल डिस्टेंसिंग के पालन का प्रयास भी कर रहे हैं। आयुक्त कुलदीप शर्मा के निर्देश पर निगम के सभी 08 जोन में निगम के अधिकारी कर्मचारी सक्रिय रहे, आने जाने वालों पर निगाह रखी तथा जिन लोगों ने मास्क नहीं पहना था या कोविड प्रोटोकाल का उल्लंघन करते दिखें, उन पर अर्थदण्ड लगाया। इस कड़ी में आज निगम के सभी जोन में कुल 7800 रूपये का अर्थदण्ड लगाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरबा जोनांतर्गत 1100 रूपये, टी.पी.नगर जोनांतर्गत 500 रूपये, कोसाबाड़ी जोनांतर्गत 1400 रूपये, पं.रविशंकर शुक्ल जोनांतर्गत 1500 रूपये, बालको जोनांतर्गत 1100 रूपये, दर्री जोनांतर्गत 1000 रूपये, बांकीमोंगरा जोनांतर्गत 500 रूपये तथा सर्वमंगला जोनांतर्गत 700 रूपये का अर्थदण्ड आरोपित किया गया। विगत 06 दिनों से निगम द्वारा की जा रही कार्यवाही के दौरान अब तक 42000 रूपये का अर्थदण्ड लगाया जा चुका है।

होम आईसोलेशन नियमों के पालन हेतु सक्रिय – कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के निर्देश पर होम आईसोलेशन नियमों का पालन कराने निगम का अमला सक्रिय रहा। होम आईसोलेट किए गए कोरोना पाजिटिव मरीजों द्वारा होम आईसोलेशन नियमों का शतप्रतिशत पालन किया जा रहा है या नहीं, इस पर सतत नजर रखी जा रही है। होम आईसोलेट मरीजों के घर के परिसर के बाहर पहुंचकर निगम अमले ने उन्हें समझाईश दी कि वे आईसोलेशन नियमों का पालन पूर्ण रूप से करें, घर से बाहर कदापि बाहर न निकले तथा आपके घर में केई प्रवेश न करें, यह भी देखें, साथ ही परिवार के सदस्यों से भी दूरी बनाकर अपने पृथक कमरें में रहें, पृथक शौचालय आदि का इस्तेमाल करें ताकि परिवार के अन्य सदस्य संक्रमित न हों। इसके साथ ही कोरोना पाजिटिव आए नए मरीजों को होम आईसोलेट कराने, उन्हें दवाईयांॅ देने आदि में भी निगम का अमला सक्रिय रहा।

आज भी जारी रहा सेनेटाईजेशन-आयुक्त कुलदीप शर्मा के निर्देश पर कोरोना संक्रमण से बचाव व सुरक्षा हेतु निगम द्वारा वार्ड, बस्तियों, सार्वजनिक स्थानों में आज भी सेनेटाईजेशन का कार्य जारी  रहा। निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी ने बताया कि आज भी शासकीय कार्यालयों, कलेक्ट्रेट, जिला पंचायत, एस.पी.कार्यालय, साकेत भवन, निगम के जोन कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों, अस्पतालों, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, सार्वजनिक एवं सुलभ शौचालयों, उद्यानों आदि के साथ-साथ अन्य सार्वजनिक स्थानों में सेनेटाईजेशन कार्य किया गया। उन्होने बताया कि कोविड पाजिटिव आए व्यक्तियों के आवासों के बाहरी परिसरों में आज भी मांग एवं आवश्यकतानुसार सेनेटाईजेशन कराया गया।

वार्ड, बस्तियों में जारी रही मुनादी-  आयुक्त कुलदीप शर्मा के निर्देश पर कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए वार्ड, बस्तियों, आवासीय व व्यवसायिक क्षेत्रों, मुख्य मार्गो, चौक-चौराहों, बाजारों आदि में निगम द्वारा लगातार लाउण्डस्पीकर के माध्यम से मुनादी कराई जा रही है। मुनादी का कार्य आज भी अनवरत रूप से जारी रहा तथा मुनादी के माध्यम से आमजन से अपील की गई कि वे घर से बाहर निलकने पर अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं, सार्वजनिक स्थानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा शासन प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी कोविड प्रोटोकाल का अनिवार्य रूप से पालन करें।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button