जगदलपुर

मंत्री कवासी लखमा ने दी गैस आधारित शवदाह गृह और स्काई लिफ्ट की सौगात

 

जगदलपुर/ प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने आज जगदलपुर वासियों को गैस आधारित शव दाह गृह तथा स्काई लिफ्ट की सौगात दी। इस अवसर पर संसदीय सचिव रेखचंद जैन, महापौर श्रीमती सफीरा साहू भी उपस्थित थीं। आज मंत्री श्री लखमा ने मुक्तिधाम में स्थापित गैस आधारित विद्युत शवदाह गृह का लोकार्पण किया। 58 लाख 50 हजार रुपए की लागत से निर्मित इस गैस आधारित शवदाह गृह की स्थापना पर श्री लखमा ने जगदलपुर नगर निगम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसकी स्थापना से जहां शव दाह के लिए लकड़ियांे के उपयोग में कमी आएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान शवों के दाह संस्कार में बरती जाने वाली सावधानियों के कारण जब परिजन शवों को घर नहीं ले जा पाते और यहीं अंतिम संस्कार करने की स्थिति उत्पन्न होती है। संभाग मुख्यालय में कई बार दुरस्थ अंचल से लोगों को उपचार के लिए लाया जाता है, जिनकी मृत्यु हो जाती है और परिजन अत्यधिक दूरी के कारण शव का अंतिम संस्कार यहीं करना चाहते हैं, कि न्तु लकड़ियों की आसानी से उपलब्धता नहीं हो पाती। ऐसे परिजनों के लिए भी अब यहां शवों का अंतिम संस्कार सुविधाजनक होगी। मंत्री श्री लखमा ने इसके साथ ही दंतेश्वरी मंदिर के समक्ष स्काई लिफ्ट वाहन की पूजा अर्चना कर लोकार्पित किया। इस अवसर पर नगर निगम सभापति श्रीमती कविता साहू, लोक निर्माण समिति के सभापति यशवर्द्धन राव, एमआईसी सदस्य विक्रम डांगी, पार्षदगण, आयुक्त प्रेम पटेल सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!